हटा अतिक्रमण, सजे डिवाइडर

सीएम अखिलेश यादव के आगमन पर नगर निगम और जीडीए को साफ सफाई की जिम्मेदारी दी गई थी। प्रोटोकॉल के तहत दोनों डिपार्टमेंट ने आउट ऑफ वे जाकर काम पूरा भी कर दिया। इंजीनियरिंग कॉलेज से मेडिकल कॉलेज के रास्ते के किनारे लगने वाला अतिक्रमण चंद घंटों में साफ हो गया। डिवाइडर की मरम्मत कर उसकी रंगाई का काम भी पूरा कर लिया गया। हालांकि सीएम का कार्यक्रम बाई रोड नहीं है लेकिन वैकल्पिक रूप से प्रशासन ने इस रूट को तय किया है।

केवल रूट पर हुआ सुंदरीकरण

प्रशासन ने सीएम के रूट पर ही सुंदरीकरण का निर्देश दिया था। सिटी के निर्धारित एरिया में तो अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला और अवैध निर्माण हटा दिए गए, लेकिन सिटी के और भी मोहल्ले है जहां लंबे समय से अतिक्रमण है। बड़े-बड़े गड्ढे में गाड़ी समा जाने वाली स्थिति है, लेकिन पब्लिक की परेशानी प्रशासन को वहां नजर नहीं आती। ऐसे कई मोहल्ले हैं जहां हालत बेहद खराब हैं। तैयारियों को देख वहां के लोग मना रहे हैं कि काश सीएम उनके एरिया में भी आते तो उनके एरिया के हालात बदल जाती।

जब-जब आते हैं सीएम तब-तब

सरकारी विभाग को भी मायाजाल बुनने में महारथ हासिल है, क्योंकि सिटी में जब-जब सीएम आते हैं तब-तब शहर को दुल्हन की तरह सजाया जाता है, लेकिन उनके जाने के बाद हालत फिर वही हो जाती है। इससे पहले भी सीएम अखिलेश यादव दो बार सिटी आ चुके हैं। उस समय भी प्रशासन ने उनके रूट वाले एरिया का सुंदरीकरण कराया था, लेकिन बाद में उनकी हालत खस्ता हो गई। यहीं नहीं पूर्व सीएम मायावती के सिटी आगमन पर तो उनके काफिले से गुजरने वाले एरियाज में युद्धस्तर पर निर्माण कार्य कराया गया था लेकिन उनके जाने के बाद प्रशासन ने उन एरिया में दोबारा मुड़कर नहीं देखा।

काश हमारे मोहल्ले से भी गुजरते सीएम साहब

धर्मशाला बाजार में रहने वाले धीरेन्द्र यादव का कहना है कि काश सीएम का काफिला उनके एरिया से गुजरता। यदि ऐसा होता तो सालों से खस्ता हाल सड़कों की सूरत बदल जाती। पादरी बाजार जेल रोड निवासी अमित श्रीवास्तव का कहना है कि सीएम का काफिला उनके एरिया से निकले तो उनके एरिया पर भी प्रशासन की नजरे इनायत हो जाए। यही हाल शहर के उन हिस्से में रहने वाले लोगों का है जिनके एरिया में प्रशासन कभी झांकने तक नहीं जाता। यही नहीं लोगों का तो यह भी कहना है कि ट्यूजडे को तो दिन में बिजली भी नहीं जाएगी क्यों सीएम साहब जो शहर में रहेंगे।

वीआईपी मूवमेंट में खास तैयारी की जाती है। प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए प्रशासन जोर-शोर से लगा हुआ है। नगर निगम द्वारा त्योहार पर सिटी के अन्य हिस्सों में भी काम कराया जा रहा है।

डॉ। सत्या पांडेय, मेयर