-करार के तहत साल भर से नहीं हुआ सौंदर्यीकरण

-मेयर ने टेंडर रद करने का दिया आदेश

BAREILLY:

सिविल लाइंस स्थित अक्षर विहार पार्क के दिन न बहुरने पर नगर निगम ने इसके लिए जिम्मेदार ठेकेदार के से टेंडर छिनने का फरमान जारी कर दिया है। निगम से पिछले साल टेंडर हासिल करने के बावजूद ठेकेदार ने अक्षर विहार पार्क का सौंदर्यीकरण नहीं कराया। करीब साल भर बीतने के बावजूद पार्क की दुर्दशा में सुधार न हुआ। उल्टा शहर की भैंसों तक ने पार्क के तालाब को स्विमिंग पूल के तौर पर इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। पार्क की दुर्दशा और इसके सौंदर्यीकरण न होने से नाराज मेयर डॉ। आईएस तोमर ने ठेकेदार का टेंडर ही रद करने के आदेश दे दिए हैं। जिस पर नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव ने भी मुहर लगा दी है।

तीन साल के लिए था ठेका

निगम ने अप्रैल 2015 से तीन साल के लिए अक्षर विहार पार्क का टेंडर नीलामी के लिए उठाया था। अक्षर विहार पार्क के पास ही एक अपार्टमेंट का निर्माण करा रहे बिल्डर ने करीब 15 लाख में इसका ठेका हासिल किया। अधिकारियों के मुताबिक बिल्डर ने अपने अपार्टमेंट से पार्क का व्यू बेहतर कर कस्टमर्स को लुभाने के लिए पार्क का टेंडर लेने में दिलचस्पी दिखाई थी। इसी आधार पर बिल्डर को ठेका दिया गया। करार के तहत ठेकेदार को पार्क में लाइट्स लगवाने, ट्रैक दुरुस्त करने, बेंच लगाने समेत अन्य सौंदर्यीकरण के काम कराने थे, जो शुरू तक नहीं हुए। आई नेक्स्ट ने अक्षर विहार पार्क की दुर्दशा पर प्रमुखता से खबर भी पब्लिश की थी। जिसके बाद नगर आयुक्त ने निजी एजेंसी से अक्षर विहार तालाब को साफ कराने के लिए पहल शुरू की है।