KANPUR: बीते सैटरडे जब भारत सरकार ने सैनिटरी नैपकिन को 'जीएसट' के दायरे से बाहर करने का फैसला लिया तो अक्षय कुमार ने भी इस पर खुशी जाहिर की। उनकी वाइफ ट्विंकल खन्ना ने भी याद दिलाया कि जब उन्होंने सैनिटरी नैपकिन पर लगने वाले टैक्स को लेकर आवाज उठाई थी तो लोग उन पर टूट पड़े थे, पर अब वह सरकार के फैसले से खुश हैं। 
अक्षय ने किया ट्वीट, सरकार को कहा धन्यवाद 
अक्षय ने ट्वीट किया, 'यह वो दिन है जब आपके दिल की करीबी इच्छा पूरी होने की खबर से आपकी आंखें भीग जाती हैं। जीएसटी काउंसिल को मेंस्ट्रुअल हाइजीन की जरूरत समझने और सैनिटरी पैड्स पर टैक्स माफ करने के लिए थैंक्स। मुझे यकीन है कि देश की करोड़ों महिलाएं खामोशी से आपका आभार जता रही होंगी।' 
मेंस्ट्रुअल हाइजीन के सब्जेक्ट पर बनी थी अक्षय की 'पैडमैन'
 बता दें कि अक्षय की इसी साल आई मूवी पैडमैन महिलाओं की मेंस्ट्रुअल हाइजीन के सब्जेक्ट पर बनी थी। 

 

features@inext.co.in

KANPUR: बीते सैटरडे जब भारत सरकार ने सैनिटरी नैपकिन को 'जीएसटी' के दायरे से बाहर करने का फैसला लिया तो अक्षय कुमार ने भी इस पर खुशी जाहिर की। उनकी वाइफ ट्विंकल खन्ना ने भी याद दिलाया कि जब उन्होंने सैनिटरी नैपकिन पर लगने वाले टैक्स को लेकर आवाज उठाई थी तो लोग उन पर टूट पड़े थे, पर अब वह सरकार के फैसले से खुश हैं। 

अक्षय ने किया ट्वीट, सरकार को कहा धन्यवाद 

अक्षय ने ट्वीट किया, 'यह वो दिन है जब आपके दिल की करीबी इच्छा पूरी होने की खबर से आपकी आंखें भीग जाती हैं। जीएसटी काउंसिल को मेंस्ट्रुअल हाइजीन की जरूरत समझने और सैनिटरी पैड्स पर टैक्स माफ करने के लिए थैंक्स। मुझे यकीन है कि देश की करोड़ों महिलाएं खामोशी से आपका आभार जता रही होंगी।' 

सैनिटरी नैपकिन को gst फ्री करने के फैसले पर अक्षय ने ट्वीट कर कहा ये

मेंस्ट्रुअल हाइजीन के सब्जेक्ट पर बनी थी अक्षय की 'पैडमैन'

 बता दें कि अक्षय की इसी साल आई मूवी पैडमैन महिलाओं की मेंस्ट्रुअल हाइजीन के सब्जेक्ट पर बनी थी। 

ये भी पढ़ें: सैफ-करीना के इस ब्रांड को प्रमोट कर सकते हैं रणबीर कपूर!


 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk