इंडिया से ज्यादा स्क्रिन्स मिले चीन में
कानपुर।
अक्षय कुमार की 2017 की हिट फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेमकथा' चीन में रिलीज होने वाली है। अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट से टॉयलेट एक प्रेमकथा का चाइना वर्जन का पोस्टर फैंस से साझा कर खुद इस बात की जानकारी दी। अक्षय ने पोस्ट में लिखा 'मैं बहुत खुश हूं कि हमारी फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा लगातार नई उपलब्धियां हासिल कर रही है और अब ये चीन में भी रिलीज होने जा रही है। चीन में हमारी फिल्म का टाइटल होगा 'टॉयलेट हीरो'। फिल्म 4300 स्क्रिन्स पर 8 जून को रिलीज होगी'। वैसे तो इन दिनों चीन में इंडियन फिल्मों के रिलीज होने का ट्रेंड ही बन गया है। अक्षय कुमार की ये फिल्म रिलीज होने से पहले चीन में 'बजरंगी भाईजान', 'हिंदी मीडियम', 'इंग्लिश विंग्लिश' और '3 इडियट्स' रिलीज की जा चुकी है।


इनकी वजह से फिल्म चीन में होगी चाइना में रिलीज
अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेमकथा' ने अपनी इंडियन रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा बना रखा था। 11 अगस्त, 2017 में रिलीज हुई इस फिल्म का वर्ल्ड वाइड लाइफ टाइम कलेक्शन 216.58 करोड़ रुपये रहा। अब अक्षय की ये फिल्म चीन में भी धमाकेदार रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है। मिड डे के मुताबिक फिल्म को चीन में अनिल धीरूभाई अंबानी की रिलायंस एनटरटेंनमेंट रिलीज करा रही है। इससे पहले रिलायंस एनटरटेनमेंट ने चीन में '3 इडियट्स' को भी रिलीज किया था। कहा जा रहा है कि फिल्म इंडिया में जितनी स्क्रिन्स पर रिलीज हुई थी, उससे ज्यादा स्क्रिन्स इसे चाइना में मिल रही हैं। मालूम हो कि 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' को पहले ही बीजिंग फिल्म फेस्टिवल 2018 में पेश किया जा चुका है।

 


फिल्म की स्टोरी में नहीं है कोई बदलाव
इन दिनों अक्षय कुमार समाजिक बुराइयों को मुंहतोड़ जवाब देने वाली एक से बढ़ कर एक फिल्में ला रहे हैं। इन्हीं में से थी 'पैडमैन' और 'टॉयलेट एक प्रेमकथा'। फिल्म 'टॉयलेट' में अक्षय कुमार की को स्टार एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर थीं। ये फिल्म एक हस्बैंड और वाइफ की लव स्टोरी पर बेस्ड है जो प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी के स्वच्छ भारत अभियान से जुडी़ हुई है। फिल्म का कुल बजट 18 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। श्री नारायण सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म नें बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई कर कई रिकॉर्ड तोडे़ थे। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या फिल्म चाइना में भी अपने सक्सेजफुल रन को बराकरार रखने में सफल साबित होगी या नहीं।

अक्षय कुमार को इस वजह से जिंदगी में पहली बार पहननी पडी़ ट्रैफिक पुलिस की वर्दी

ट्विंकल खन्ना की वजह से अक्षय कुमार ने जूहू बीच पर बनवाया मोबाइल टॉयलेट, खर्च किए 10 लाख

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk