-अक्षय तृतीया पर इस बार व्हाइट गोल्ड की डिमांड

-मार्केट में बढ़ी हलचल, ज्वेलरी शॉप पर पहुंच रहे खरीदार

ALLAHABAD:

अक्षय तृतीय पर वैसे तो मार्केट में गोल्ड की एक से बढ़कर एक वैरायटी है, लेकिन व्हाइट गोल्ड की चमक ने सबको चकाचौंध कर दिया है। पर्व को खास बनाने के लिए लोग इन्हें खरीदने के लिए मार्केट पहुंच रहे हैं। सर्राफा कारोबारियों को उम्मीद है कि इस बार व्हाइट गोल्ड की डिमांड सबसे ज्यादा रहेगी। लोगों में इसको लेकर खासा उत्साह है।

लिमिटेड आइटम उपलब्ध

यलो, व्हाइट और रोज गोल्ड, जिन्हें पंसद करने वालों की संख्या ज्यादा है, लेकिन इस बार व्हाइट गोल्ड से बने ज्वेलरी के आइटम को जिस रूप में पेश किया गया है, लोग उसके दीवाने हो गए हैं। सिविल लाइंस स्थित एक शो रुम के रिटेल सेल्स आफिसर विकास केसरवानी बताते हैं कि व्हाइट गोल्ड के बनें आइटमों में चेन, नेक वियर, इयरिंग व फिंगर आदि शामिल हैं। कस्टमर इन्हें पसंद कर रहे हैं।

18 कैरेट में उपलब्ध

18 कैरेट की शुद्धता की वजह से व्हाइट गोल्ड ब्रांडेड कम्पनियों के शोरूम पर ही अधिक देखने को मिल रहा है। अगर कोई इसकी पहचान करना चाहता है तो वह शोरूम में लगे कैरेट मीटर द्वारा शुद्धता की जांच कर सकता है। लोग डायमंड जडि़त व्हाइट गोल्ड की अधिक डिमांड कर रहे हैं।

ये हैं खास आइटम

चेन

फिंगर रिंग

इयरिंग

नेक वियर