JERUSALEM: जर्मन साइंटिस्ट अल्बर्ट आइंस्टीन के आठ लेटर्स की बुधवार को नीलामी की गई। इनसे 2.10 लाख डॉलर (करीब 1.35 करोड़ रुपए) आए। सबसे ज्यादा बोली उस पत्र की लगी जिसमें उन्होंने भगवान की दुनिया के बारे में बताया था। ये लेटर 1951 से 1954 के बीच अंग्रेजी में लिखे गए थे। इनके शुरू में 31 हजार से 46 हजार डॉलर में बिकने का अनुमान था। फरवरी 1954 में फेमस फिजिसिस्ट डेविड बोम को को लिखे गए पत्र की 84 हजार डॉलर तक बोली गई। आइंस्टीन ने यह लेटर उनके देहांत से एक साल पहले लिखा था।

आइंस्टीन के लेटर्स बिके करोंड़ो में,जानिए इनमें क्‍या है खास


आखिर अमीर और अमीर क्यों होते जा रहे हैं?

 

इसमें उन्होंने बताया था कि अगर ईश्वर ने इस दुनिया को बनाया तो यकीनन उनकी प्राथमिक चिंता इसकी समझ को हमारे लिए आसान नहीं बनाने की रही होगी। बोम को लिखे दूसरे लेटर में आइंस्टीन ने क्वांटम सिद्धांत के बारे में चर्चा की है। यह लेटर 50,400 डॉलर में बिका। अमेरिका में जन्मे बोम ने आइंस्टीन के साथ प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में काम किया था।

25 की उम्र में 70 अरब रुपये की कमाई, मिलिए दुनिया के नए अरबपतियों से

International News inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk