- एक ही बिल्डिंग में बने हुए हैं लायन और लिबरा होटल

- होटल में परोसी जाती है शराब, नहीं है कोई रोक-ठोक

- पुलिस जरा भी गंभीर रहे तो न हो इस प्रकार का हादसा

Meerut: मेरठ के बेगमपुल पर नामी लायन एंड लिबरा होटल में मर्डर से कई सवाल भी खड़े हो गए हैं। होटल में बिना बार लाइसेंस के शराब परोसी जा रही है। नशे में धुत होकर सीने में गोली उतारना पुलिस की लापरवाही का कारण है। यदि पुलिस प्रॉपर होटलों की चेकिंग करें तो इस प्रकार की वारदात से बचा जाता है।

दबाव या मजबूरी

जिस तरह वेटर का मर्डर शराबियों ने कर दिया, इसको लेकर होटल के बाहर चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो रहा था। चर्चा थी कि पुलिस शराब परोसने में रोक क्यों नहीं लगा पा रही है कोई दबाव है या फिर कोई पुलिस की मजबूरी है। पुलिस को यही नहीं शहर के अन्य होटलों में भी छापेमारी करनी चाहिए, जहां बिना बार लाइसेंस के शराब धड़ल्ले से परोसी जा रही है।

एक ही बिल्डिंग में लायन और लिबरा

बेगमपुल पर एक ही बिल्डिंग में लायन और लिबरा रेस्टोरेंट बने हुए हैं। लायन होटल में नीचे शराब परोसी जाती है, जबकि बीच में बने लिबरा रेस्टोरेंट बनाया हुआ है। लिबरा के ऊपर टैरिस बनाया हुआ है, यहां भी शराब परोसने का काम होता है। शराब का काम होटलों में काफी फल फूल रहा है। इस संबंध में होटल मालिक से बातचीत की गई तो उन्होंने मर्डर के मामले में परेशान होने की बात कहकर बात तक नहीं की।