बंद मिला दारागंज का शवदाह गृह

मेयर ने अधिकारियों को दिया निर्देश, जल्द से जल्द बेहतर हो व्यवस्था

<बंद मिला दारागंज का शवदाह गृह

मेयर ने अधिकारियों को दिया निर्देश, जल्द से जल्द बेहतर हो व्यवस्था

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: पब्लिक की शिकायत पर मेयर अभिलाषा गुप्ता ने मंगलवार को दारागंज स्थित शवदाह गृह व सुलभ काम्प्लेक्स का निरीक्षण किया। शवदाह गृह के निरीक्षण में दोनों भट्ठियों से शव के निस्तारण का कार्य बंद पाया गया। अवर अभियंता एसएन पांडेय ने बताया कि दो दिन पहले तक एक भट्ठी कार्य कर रही थी। आंधी आने के कारण खराब हो गई है। वहीं दूसरी भट्ठी काफी दिनों से खराब है। चिमनी निर्माण का कार्य ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। कुछ कार्य बाकी है। जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। बताया गया कि क्ब् लाख रुपए चिमनी निर्माण के लिए व ख्भ् लाख रुपए भट्ठी निर्माण के लिए खर्च किया गया है।

मिली गंदगी

शवदाह गृह का निरीक्षण करने के बाद मेयर दारागंज स्थित सुलभ कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण करने पहुंचीं, जहां चारों तरफ काफी गंदगी पाई गई। वहीं शौचालय परिसर में ही एक स्वीपर अपना आवास बनाकर रहता हुआ पाया गया। जिस पर तत्काल उसे हटाने का निर्देश मेयर ने दिया। नाराजगी जताते हुए मेयर ने नगर आयुक्त व सुलभ इंटरनेशनल के उपाध्यक्ष से बातचीत कर व्यवस्था बेहतर बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने शवदाह गृह को जल्द से जल्द चालू करने को कहा।