लेखपालों की हड़ताल को देखते हुए उठाया गया कदम

ALLAHABAD: कार्रवाई की चेतावनी के बाद भी लेखपाल एडमिनिस्ट्रेशन की सुनने को तैयार नहीं हैं। अपनी मांगों पर अड़े हैं। इसकी वजह से लोगों को आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र बनवाने में काफी दिक्कत हो रही है। एडमिशन का दौर होने की वजह से छात्र-छात्राओं की समस्या को देखते हुए डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने अब ग्राम पंचायत अधिकारी और राजस्व निरीक्षक से प्रमाण पत्र बनवाने का निर्णय लिया है।

डीएम सुहास एलवाई ने चेतावनी देते हुए कहा कि लेखपाल हड़ताल खत्म नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए मुख्य राजस्व अधिकारी को निर्देश भी दिए हैं। शनिवार को कैंप कार्यालय में मीटिंग करते हुए डीएम सुहास एलवाई ने कहा कि लेखपाल ही आय-जाति व निवास प्रमाण पत्र बना सकते हैं, अब ऐसा नहीं है। ग्राम पंचायत अधिकारी (सेक्रेटरी) व कानूनगो को भी ये अधिकार दे दिया गया है।