भू माफियाओं के खिलाफ की जाए सख्त कार्रवाई

प्रमुख सचिव व नोडल अफसर ने बैठक कर दिए निर्देश

ALLAHABAD:

इलाहाबाद के नोडल अफसर प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज कुमार सिंह ने सोमवार को संगम नगरी पहुंच कर न सिर्फ विकास कार्यो की समीक्षा की, बल्कि कुंभ के कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया। शहर के सड़कों की दुर्दशा को देखते हुए उन्होंने अधिकारियों को सबसे पहले गड्ढों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। नई सड़कों का कार्य कुंभ के पहले पूरा करने, स्ट्रीट लाइट लगाने के कार्य में भी तेजी लाने को कहा।

संगम सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में नोडल अधिकारी ने गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के कार्यो में तेजी लाते हुए सीवर कनेक्शन के कार्यो को पूरा करने का निर्देश दिया।

स्मार्ट सिटी वर्क प्रोग्रेस की जानकारी लेते हुए प्रमुख ने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को 100 परसेंट इम्प्लीमेंट किया जाए। हर वार्ड में इसे सख्ती से लागू किया जाए। प्रमुख सचिव ने कहा कि भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ताकि वे सरकारी जमीन के साथ ही किसी गरीब की संपत्ति पर कब्जा न कर सकें।