-प्रयागराज के लिए एक और उपलब्धि

<-प्रयागराज के लिए एक और उपलब्धि

PRAYAGRAJ: PRAYAGRAJ: नॉर्थ सेंट्रल रेलवे का हेडक्वॉर्टर इलाहाबाद में है. अब डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का रीजनल कमांड कंट्रोल सेंटर भी इलाहाबाद के सुबेदारगंज में बन रहा है. इस पर तेजी के साथ काम शुरू हो गया है. ख्0ख्0 दिसंबर तक ईस्टर्न डीएफसी के कानपुर-मुगलसराय सेक्शन को हर हाल में चालू करना है. पूरे देश में अभी फिलहाल दो सेक्शन ईस्टर्न डीएफसी और वेस्टर्न डीएफसी पर काम चल रहा है. ईस्टर्न डीएफसी एरिया में दिल्ली-हावड़ा रूट शामिल है, जिस पर तेजी से काम इन दिनों चल रहा है. ईस्टर्न डीएफसी को सात सेक्शन में बांटा गया है. भाऊपुर-खुर्जा सेक्शन का काम करीब-करीब पूरा हो चुका है, जिस पर ट्रायल रन चल रहा है. भाऊपुर खुर्जा के बाद अब भाउपुर-मुगलसराय सेक्शन की बारी है, जिसे दिसंबर ख्0ख्0 तक कम्प्लीट कर देना है. सुबेदारगंज में बन रहा डीएफसी का कंट्रोल कमांड सेंटर, फुली ऑटोमेटिक होगा. यहां से पूरे सेक्शन को कंट्रोल किया जा सकेगा.

वर्जन-

डीएफसी रेलवे की महत्वपूर्ण योजनाओं में एक है, जो रेलवे की बद्तर व्यवस्थाओं को बदल देगा. डीएफसी का कंट्रोल कमांड सेंटर सुबेदारगंज में बन रहा है. इस पर काम शुरू हो गया है, जो पूरी तरह से ऑटोमेटिक होगा, जहां से पूरे सेक्शन पर नजर रखी जा सकेगी.

-अमित मालवीय, पीआरओ

एनसीआर