एनसीआर में आयोजित की गई दो दिवसीय कार्यशाला

prayagraj@inext

PRAYAGRAJ: एनसीआर हेडक्वार्टर में शनिवार को 'लीडिंग विद इमोशनल इंटेलिजेंस' सब्जेट पर दो दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। इसका आयोजन एनसीआर हेडक्वार्टर के उप विभागाध्यक्ष एवं मंडलों के शाखाधिकारीगणों में इमोशनल इंटेलिजेंस से जुड़े पक्षों को उभारने के के लिए किया गया था।

कारपोरेट सेक्टर करता है इस्तेमाल

विभिन्न अनुसंधानों से यह पता चला है कि सरकारी एवं कारपोरेट सेक्टर के प्रमुख नेतृत्वकर्ताओं द्वारा अपने कार्य क्षेत्र में उच्च स्तर के इमोशनल इंटेलिजेंस का प्रयोग किया जाता है। वर्तमान संदर्भ में इमोशनल इंटेलिजेंस एक नये औजार के रूप में उभरी है जिसके द्वारा नेतृत्वकर्ता सफल नेतृत्व दे सकते हैं तथा उस सफलता को लंबे समय तक बनाये रख सकते हैं। जीएम एनसीआर राजीव चौधरी ने कहा कि इस तरह के कार्यशाला से अधिकारी अपने आंतरिक शक्तियों एवं क्षमताओं का पूर्ण प्रयोग कर नेतृत्व की क्षमताओं को और बेहतर कर सकेंगे। कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी मुख्यालय एवं मंडलों के 40 अधिकारियों की 6 माह बाद उनके कार्यक्षेत्र में की गई प्रगति की समीक्षा की जायेगी।