- सेना और रेलवे देगा एनओसी तभी बनेंगे शहर में तीन फ्लाईओवर

- कमिश्नर ने एनओसी लेकर ही काम शुरू करने का दिया निर्देश

ALLAHABAD: स्मार्ट सिटी बनने जा रहे इलाहाबाद को सीएम अखिलेश यादव की पहल पर इस साल तीन फ्लाईओवर का गिफ्ट मिला है। सिटी में तीन स्थानों पर फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव स्वीकृत है। लेकिन फ्लाईओवर बनने में एनओसी का पेंच लग गया है। फ्लाईओवर तभी बनेगा जब सेना और रेलवे एनओसी देगी। क्योंकि फ्लाईओवर के रास्ते में सेना और रेलवे की जमीन आ रही है।

यहां बनना है फ्लाई ओवर

इलाहाबाद में तीन फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव स्वीकृत है। हाईकोर्ट के पास करियप्पा द्वार से एकलव्य चौराहा तक, पानी की टंकी के पास निर्मित आरओबी के बराबर फ्लाईओवर, न्यू यमुना पुल के पहले बांगड़ धर्मशाला से बैरहना क्रासवेट स्कूल की तरफ फ्लाई ओवर का निर्माण होना है। गुरुवार को फ्लाईओवर प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने के लिए कमिश्नर की अध्यक्षता में मीटिंग बुलाई गई। मीटिंग में कमिश्नर ने कहा कि फ्लाईओवर के रास्ते में सेना और रेलवे की जमीन आ रही है। इसलिए निर्माण कार्य शुरू करने से पहले सेना और रेलवे से एनओसी लेना जरूरी है। एनओसी लेकर ही काम शुरू करें। जमीन के निर्धारण के लिए कमिश्नर ने समिति बना कर निरीक्षण एवं सर्वेक्षण कराने का आदेश दिया। कहा कि समिति में रक्षा संपदा अधिकारी रेलवे, सेना के अधिकारी, एडीएम नजूल को भी शामिल किया। कमिश्नर ने क्फ् जनवरी से भूमि का स्थलीय निरीक्षण करने का आदेश दिया। मीटिंग में जिलाधिकारी भवनाथ सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट ओपी श्रीवास्तव, अपर आयुक्त डीपी गिरि, सीओ सिटी मौजूद रहे।