संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ

लखनऊ मुख्यालय से आये आदेश के बाद पुलिस एक्टिव हो गई और शाम को एसएसपी व एसपी सिटी के नेतृत्व में डॉग व बम स्क्वॉयड ने रोडवेज, कैंट रेलवे स्टेशन और घाटों की सिक्योरिटी को परखा। एसपी सिटी ने इस दौरान बसों से लेकर ट्रेन्स की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों के शक पर कई लोगों से पूछताछ भी की।

घंटों चला चेकिंग अभियान

गुरुवार की शाम हैदराबाद के दिलसुख नगर के कोर्णाक सिनेमा के पास हुए सीरियल ब्लास्ट में कई लोगों की जानें गई हैं। इसे सीरियस लेते हुए सिटी में हाई अलर्ट जारी हो गया। इस बारे में एसएसपी अजय कुमार मिश्र ने बताया कि आने वाले दिनों में कई बड़े फेस्टिवल्स हैं। माघी पूर्णिमा स्नान, फिर अखाड़ों की पेशवाई और इसके बाद महाशिवरात्रि। इसलिए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। इसे मेनटेन रखने और पब्लिक को सेफ फील कराने के लिए पुलिस ने गुरुवार की शाम हर ओर चेकिंग अभियान चलाया। घंटों चले अभियान में पुलिस ने बस स्टैंड पर खड़ी बसों और कैंट रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन्स में चेकिंग की। इसी तरह सिटी के अलग-अलग इलाकों के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और मॉल्स में भी चेकिंग अभियान चलाया गया।