चप्पे चप्पे पर जवान

टेररिस्ट लिस्ट में टॉप पर रहने वाला कैंट रेलवे स्टेशन इस समय सिक्योरिटी फोर्सेज के हवाले है। यहां लगभग हर तरफ जवान दिखाई दे रहे हैं। हालांकि मध्य प्रदेश की जेल से टेररिस्ट के फरार होने के बाद से ही कैंट स्टेशन पर एलर्ट जारी कर दिया गया था। लेकिन वो इसको खास तवज्जो नहीं दे रहे थे। लेकिन पटना में बम ब्लास्ट की खबर ने स्टेशन पर तैनात जवानों को चौकन्ना कर दिया। सीनियर ऑफिसर्स ने भी ड्यूटी में लापरवाही न बरतने का फिर से निर्देश दिया है।

अब तो छठ बाद ही छुट्टी

टेररिस्ट थ्रेट और फ्यूचर में होने वाले फेस्टिवल्स को देखते हुए रेलवे ने सिक्योरिटी फोर्सेज की छुट्टी कैंसिल कर दी है। यानि इनको इस दौरान छुट्टी नहीं दी जाएगी। नाम न लिखने की शर्त पर जीआरपी के एक ऑफिसर ने बताया कि इस बीच जवानों को केवल इमरजेंसी छुट्टी ही दी जाएगी। रेग्यूलर छुट्टी पर रोक लगा दी गयी है। इतना ही नहीं, सेंसेटिव माने जाने वाले ट्रेन्स में चेकिंग के अलावा उनमें स्कॉर्ट को भी एलर्ट कर दिया गया है।