भूकंप के झटके ने जोर का झटका ऐसा दिया कि पुलिस आफिसर तक हिल गए। पहले ही झटके में मार्डन कंट्रोल रूम में दरार पड़ने की खबर से वहां हड़कंप मच गया। मॉडर्न कंट्रोल रूम में चौथे फ्लोर पर 100 नंबर और सीसीटीवी कैमरे का आफिस है। वहां भूकंप के झटके से दीवारें चटकी नजर आई। नीचे काम करने वाले सभी लोग भाग खड़े हुए। तभी अचानक एक खिड़की का शीशा भी टूट कर बाहर जा गिरा, जिसके बाद वहां अफरातफरी की स्थिति बन गई। पुलिस आफिसर वहां पहुंचे और जांच के बाद आफिस खाली करा दिया। बता दें कि कंट्रोल रूम को बने अभी एक साल भी नहीं हुए हैं और भूकंप का हल्का झटका भी झेल सका। एसएसपी वीरेन्द्र कुमार ने सभी चौकी इंचार्ज को आदेश दिया कि वह मॉब वाले एरियाज में जाकर देखें कि क्या माहौल है। कमिश्नर ने एलर्ट जारी कर एक बजकर 40 मिनट पर तीसरी बार आने वाले भूकंप के झटके को लेकर तैयार रहने को कहा।