- सहरसा में तीसरे चरण की चुनाव तैयारियों की समीक्षा की

patna@inext.co.in

PATNA: पांच लोकसभा क्षेत्रों की तैयारियों की समीक्षा बुधवार को सहरसा में की गई. अब गुरुवार से झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगडि़या सीट पर नामांकन का सिलसिला शुरू हो जाएगा. सीईओ (मुख्य निर्वाचन अधिकारी) एचआर श्रीनिवास ने पांच लोकसभा सीटों की समीक्षा के बाद पुलिस की कार्रवाई पर असंतोष प्रकट किया. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को दियारा इलाके में सख्ती बढ़ाने के निर्देश दिए. कहा कि यहां छापेमारी सुनिश्चित की जाए. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि तीसरे चरण में झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगडि़या सीट पर वोटिंग में होनी है.

डीआईजी के नहीं पहुंचने पर नाराजगी

बैठक में एडीजी पुलिस मुख्यालय कुंदन कृष्णन, आइजी अभियान सुशील खोपड़े भी उपस्थित थे. समीक्षा बैठक में मुंगेर डीआइजी मनु महाराज के नहीं पहुंचने पर सीईओ ने नाराजगी जताई. मुंगेर डीआइजी सीईओ की पिछली समीक्षा बैठक में भी अनुपस्थित थे. सीईओ ने इसे गंभीरता से लिया है. उन्होंने दो टूक निर्देश दिया है कि अब किसी भी पुलिस अधिकारी को आयोग की अनुमति के बिना छुट्टी नहीं मिलेगी. बता दें कि तीसरे चरण वाली सीटों पर नामांकन की अंतिम तिथि चार अप्रैल है. जबकि पर्चो की जांच पांच अप्रैल को होगी. तीसरे चरण में नाम वापसी की आखिरी तारीख आठ अप्रैल है. मतदान 23 अप्रैल को होगा.