-शहर में पुलिस ने कराई चेकिंग

-बार्डर पर विशेष निगरानी के निर्देश

GORAKHPUR: अमरनाथ यात्रा के दौरान आतंकी हमले के बाद जोन में हाई अलर्ट कर दिया गया है। बार्डर से सटे सभी जिलों में निगरानी बढ़ा दी गई है। नेपाल से आने जाने वालों पर पैनी नजर रखते हुए चेकिंग चालू कर दी गई है। मंगलवार को शहर के शॉपिंग माल्स, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन सहित अन्य जगहों की चेकिंग हुई। अगुवाई एसपी सिटी विनय सिंह ने की।

लावारिस सामान की दें सूचना

डीआईजी ने कहा कि पब्लिक प्लेस पर पुलिस विशेष रूप से सक्रिय रहेगी। पुलिस कर्मचारियों से कहा गया है कि सुरक्षा को लेकर वह पब्लिक को जागरूक करेंगे। किसी भी पब्लिक प्लेस पर कोई लावारिस वस्तु नजर आने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने के बारे में बताएंगे। इसके अलावा गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। मंदिर में तैनात पुलिस कर्मचारियों से कहा गया है कि चेकिंग के बाद ही सबको आने जाने दिया जाए। एसपी सिटी ने गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर सुरक्षा का जायजा भी िलया।

वर्जन

सुरखा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। गोरखनाथ मंदिर सहित अन्य मंदिरों, पब्लिक प्लेस, रेलवे बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगहों की चेकिंग करते हुए सतर्क रहने को कहा गया है।

नीलाब्जा चौधरी, डीआईजी