- यूपी से सटे होने के कारण उत्तराखंड में रही विशेष चौकसी

DERHADUN: भोपाल की सेंट्रल जेल से भागने वाले सिमी के 8 आतंकियों पर उत्तराखंड की भी नजर थी। इन आतंकवादियों के जेल से भागने की सूचना के बाद से ही उत्तराखंड पुलिस ने भी यूपी से सटी सीमाओं पर अलर्ट जारी कर दिया था। हरिद्वार जिले में विशेष तौर पर अलर्ट रहा।

हरिद्वार में विशेष अलर्ट

भोपाल सेंट्रल जेल से सिमी के आठ आतंकियों के भागने की सूचना के बाद इन आतंकियों के देश में कहीं भी जाने की आशंका बनी हुई थी। इस आशंका को देखते हुए एमपी से लगे स्टेट्स में पहले ही हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था। यूपी में सिमी की जड़ें ज्यादा मजबूत मानी जाती हैं, ऐसे में उत्तराखंड में भी अलर्ट रहा, खासतौर से यूपी से सटे हरिद्वार जिले में। रुड़की में भी खुफिया एजेंसियों को सतर्क रखा गया था। रुड़की में पहले भी सिमी की गतिविधियों का प्रभाव होने की बातें सामने आती रहीं थीं। इसी साल वहां से आईएसआईएस के संपर्क में रहे संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा चुका है, इसे देखते हुए भी विशेष चौकसी बरती गई। डीजीपी एमए गणपति ने सुबह हरिद्वार जिले के सीमांत क्षेत्रों में पुलिस को हाई अलर्ट पर रखने की पुष्टि की।