मुंबई(ब्यूरो)। बात बहुत पुरानी नहीं है, जब आलिया भट्ट के सबसे करीबी दोस्तों में वरुण धवन हुआ करते थे और वरुण धवन अपनी इस दोस्त को भाभी कहकर इसलिए छेड़ते थे, क्योंकि उन दिनों आलिया का सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ सीरियस वाला संबंध माना जा रहा था। वरुण खुद कई मौकों पर इशारों में कह चुके थे कि आलिया उनकी भाभी बनेंगी।
आलिया बनेंगी वरुण की भाभी!
आलिया वही हैं, लेकिन अब इस स्टोरी का फोकस शिफ्ट हो गया है। सिद्धार्थ इससे बाहर हो चुके हैं और रणबीर कपूर की एंट्री लगभग हो चुकी है। मजेदार बात यह है कि भाभी वाला एंगल बदल गया, लेकिन बंदा वही है। वरुण धवन अब भी मानते हैं कि आलिया उनकी भाभी बनेंगी।

शर्मा गईं आलिया
हाल ही में वरुण को एक समारोह के दौरान याद दिलाया गया कि वे आलिया को भाभी कहने लगे थे, तो वरुण शरारत पर उतर आए और कहने लगे, इसमें तो कोई संदेह ही नहीं है कि वे (आलिया) मेरी भाभी बनेंगी, लेकिन भैया की च्वाइस उनकी है। यह कहकर वे ठहाका मारकर चलते बने और इतना कर गए कि आलिया भट्ट को जब ये बताया गया, तो वे लजाकर बस इतना बोलीं, ये वरुण ना..।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk