तो करें 'उन्हें' reject

आपको इस बार के नगर निकाय चुनाव में चुनाव लड़ रहे कैंडीडेट में अगर कोई पसंद नहीं आए तो पोलिंग बूथ पर फॉर्मेलिटी पूरी करने के बाद आप वोटिंग से इनकार कर सकते हैं। बूथ पर बैठा प्रिजाइडिंग ऑफिसर आपका नाम एक अलग रजिस्टर पर नोट कर आपको अपने अधिकार का उपयोग करने की सुविधा देगा। विधानसभा इलेक्शन की तरह नगर निकाय इलेक्शन में भी चुनाव आयोग ने इंडियन कांस्टीट्यूशन के 1969 एक्ट के सेक्शन 49 ओ के तहत यह व्यवस्था लागू कर दी है।

अन्ना का असर कायम है

राइट टू रिजेक्ट की सुविधा काफी पहले से ही मतदाताओं को मिली हुई है, लेकिन हाल में संपन्न विधानसभा इलेक्शन के दौरान अन्ना हजारे मूवमेंट से इसमें अवेयरनेस देखी गई। अब नगर निकाय इलेक्शन में भी उम्मीद की जा रही है कि लोग बड़ी संख्या में इसका उपयोग करेंगे। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे लोगों की संख्या रेशनल होने पर इलेक्शन कमीशन भविष्य में इवीएम में ही रिजेक्शन बटन का प्रावधान कर सकता है।

ये हैं संवैधानिक हथियार

राइट टू रिजेक्ट प्रावधान वैसे तो लंबे समय से संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों में से एक हथियार है, लेकिन इस अधिकार को घातक मानने वाले चीफ इलेक्शन कमिश्नर एसवाई कुरैशी के शासनकाल में यह पहल की गई। लोगों को अवेयर किया गया ताकि वे अपने इस अधिकार का उपयोग कर सकें।

किसी विशेषाधिकार से कम नहीं

जहां इलेक्शन की ड्यूटी में लगे ऑफिसर इसे सामान्य बात बताते हैं, वहीं जनता के लिए ये राइट किसी विशेषाधिकार से कम नहीं है। एडीएम सिटी राजेश कुमार राय और एसडीएम सदर रवींद्र कुमार के मुताबिक ये कोई नई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि ये जरूर है कि लोगों को इस बारे में पहले कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद जनता की अवेयरनेस में इजाफा जरुर हुआ है।

पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

पुलिस ने मंडे शाम फ्लैग मार्च निकाला। मार्च पुलिस लाइन से मंडे शाम 5:45 बजे शुरू हुआ। डीआईजी एलवी एंटनी देवकुमार और एसएसपी संजीव गुप्ता ने मार्च को लीड करने वाले अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। नेतृत्व एसपी सिटी शिवसागर सिंह, एडीएम सिटी राजेश कुमार राय और एसपी ट्रैफिक डीपी श्रीवास्तव ने किया। इसके अलावा सीओ सिटी फस्र्ट राजकुमार अग्रवाल, सीओ सिटी सेंकेंड आनंद कुमार, सीओ सिटी थर्ड ओमप्रकाश यादव, सिटी के सभी थाना प्रमुख, आरएएफ की दो कंपनी सहित हजारों पुलिस कर्मियों ने मार्च में हिस्सा लिया। मार्च में कुल मिलाकर 50 गाडिय़ों का काफिला निकला, जिसमें वज्र भी शामिल थे। फ्लैग मार्च पुलिस लाइन से शुरू होते हुए, चौकी चौराहा, शहामतगंज चौराहा, अय्यूब खां चौराहा होते हुए शहर के सभी इलाकों से गुजरा।

तो यहां करें शिकायत

चुनाव के दौरान किसी भी तरह की परेशानी होने पर आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आपको बस इतना करना है कि अपनी शिकायत ऑफिसर्स के साथ साझा करें। ऑफिसर्स आपकी शिकायत को दूर करने का हर संभव प्रयास करेंगे।

Contact here

A। एडमिनिस्ट्रेटिव लेवल पर-

-डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष चौहान    09454417524

-सीडीओ एवं प्रभारी नगर निकाय अधिकारी आनंद कुमार सिंह    09454464642

-सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ। अजय शुक्ला    09457583780

-एडीएम सिटी राजेश कुमार राय    09454417198

-सिटी मजिस्ट्रेट शीलधर सिंह यादव    09454417199

B। नगर प्रमुख नगर निगम के क्षेत्राधिकार से संबंधित कंप्लेन

-एडीएम एडमिनिस्ट्रेशन एके उपाध्याय    09454417197

C। क्षेत्रवार कंप्लेन के लिए इन आरओ से करें कांटैक्ट-

-1 से वार्ड संख्या 5 तक  डीसी गर्ग    09411050491

-6 से वार्ड संख्या 10 तक  चंद्रमा राम    09412150983

-11 से वार्ड संख्या 15 तक लक्खी सिंह    09450744237

-15 से वार्ड संख्या 20 तक आरडी सिंह    09415356799

-21 से वार्ड संख्या 25 तक संतोष कुमार    09451663766

-26 से वार्ड संख्या 30 तक हरीश चंद्र आर्य    09457688951

-31 से वार्ड संख्या 35 तक शाहिद परवेज    09837230495

-36 से वार्ड संख्या 40 तक एसके गर्ग    09837216370

-41 से वार्ड संख्या 45 तक कैलाश प्रकाश    09465212712

-46 से वार्ड संख्या 50 तक  आरए सिंह    09412291336

-51 से वार्ड संख्या 55 तक हरस्वरुप सिंह    09412217125

-56 से वार्ड संख्या 60 तक कृष्ण पाल सिंह    09412010827

-61 से वार्ड संख्या 65 तक एएन सिद्दीकी    09837958940

-66 से वार्ड संख्या 70 तक उमेश द्विवेदी    09458858950   

D। कंट्रोल रूम का नंबर      0581-2511960

Voter slip नहीं है, no problem

डीएम मनीष चौहान के मुताबिक अगर वोटर के पास वोटर स्लिप नहीं है तो उन्हें घबराने की कोई जरूरत नहीं है। वो आयोग द्वारा निर्धारित 17 पहचान पत्रों में से किसी एक के माध्यम से अपना वोट कास्ट कर सकते हैं-

इनमें से एक रखें अपने साथ

-वोटर आईडी कार्ड -पासपोर्ट। -ड्राइविंग लाइसेंस.-पैन कार्ड.-सरकार या सार्वजनिक उपक्रमों, लोकल बॉडी और पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी आईडी कार्ड.-बैंक और पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी आईडी कार्ड। -फोटोयुक्त संपत्ति संबंधी मूल अभिलेख जैसे पट्टा विलेख, डीड आदि। -फोटोयुक्त किसान बही। -फोटोयुक्त पेंशन अभिलेख। -फ्रीडम फाइटर का फोटोयुक्त पहचान पत्र। -फोटोयुक्त शस्त्र लाइसेंस। -फोटोयुक्त शारीरिक रूप से अशक्त होने का प्रमाण पत्र। -मनरेगा में जारी फोटोयुक्त जॉब कार्ड। -फोटोयुक्त राशन कार्ड। -स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड। -यूआईडी/आधार कार्ड।

मतदान का समय

डीएम मनीष चौहान ने बताया कि नगर निकाय इलेक्शन में वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के उद्देश्य से डिस्ट्रिक्ट में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। केंद्रीय कर्मचारी भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, इसके लिए उनके संस्थानों से पत्र के माध्यम से छुट्टी करने का अनुरोध किया जाएगा। मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा।

निजी वाहनों पर रोक नहीं

डीएम मनीष चौहान ने बताया कि पोलिंग बूथ तक सपरिवार जाने के लिए निजी वाहनों पर किसी भी तरह की रोक नहीं लगाई गई है। हालांकि कैंडीडेट किसी भी वोटर को अपने साथ वोट डालने के लिए नहीं ले जा सकते। बीएलओ ट्यूजडे और वेडनसडे के साथ वोटिंग वाले दिन भी वोटर स्लिप का वितरण करेंगे। जिन्हें वोटर स्लिप नहीं मिली है वो बीएलओ से वोटिंग स्लिप ले सकते हैं। डीएम मनीष चौहान ने बताया कि इलेक्शन में किसी भी गड़बड़ी से निपटने के लिए सुपर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है।