प्रत्येक सेमेस्टर में क्वैश्चन पेपर के दो सेट होंगे तैयार

ALLAHABAD: बीटीसी 2015 चतुर्थ सेमेस्टर का पर्चा लीक होने के बाद परीक्षा नियामक ने नई व्यवस्था पर मंथन शुरू कर दिया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी अब बीटीसी/डीएलएड की सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए प्रश्नपत्रों के दो सेट तैयार करेगा। ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका या पेपर लीक होने पर तत्काल प्रश्नपत्र बदला जा सके। बता दें कि बीटीसी 2015 चतुर्थ सेमेस्टर का पर्चा कौशांबी से लीक होने के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था।

परीक्षा तिथि की मांग को लेकर प्रदर्शन

ऑल बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले प्रदेश महासचिव प्रफुल्ल सिंह के नेतृत्व में बीटीसी 2015 प्रशिक्षुओं ने चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा तिथि शीघ्र घोषित करने और टीईटी 2018 की परीक्षा की तिथि 4 नवम्बर को एक महीने आगे बढ़ाने की मांग को लेकर परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया और जिला मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। अमरमणि त्रिपाठी, विकास दुबे, रूपेन्द्र उपाध्याय, अलीशेख, अभिषेक पाल, मनीष सिंह, सुशील गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।