कानपुर। इन दिनों देश मे मौसम बदलाव के दौर से गुजर रहा है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो दक्षिण-पश्चिम मानसून एकदम अंतिम पड़ाव पर है। पूर्वानुमान के मुताबिक आज दक्षिण-पश्चिम मानसून लगभग पूरे देश से जा सकता है। इसके बाद भारत के उत्तर-पूर्व की ओर से शीत मानसून दस्तक देगा। इससे ठंड तेजी बढ़ने के आसार हैं।

अगले 24 घंटे तक मौसम बिगड़ा रहेगा

वहीं ऑल इंडिया वेदर वार्निंग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक आज तमिलनाडु और पुडुचेरी और केरल में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा इन राज्यों में कुछ इलाकों में बिजली चमकने के साथ तूफान की संभावना बनी हैं। दक्षिण प्रायद्विपीय भारत में अगले 24 घंटे तक मौसम का मिजाज काफी बिगड़ा रहेगा।  

अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हुई

बीते दो दिनों के मौसम पर नजर डालें तो तटीय और दक्षिण कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु, पुडुचेरी की मौसम काफी खराब रहा। यहां अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हुई। इन इलाकों के साथ ही महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा में कुछ स्थानों पर बिजली की चमक के साथ तूफानी हवाओं ने भी कहर बरपाया।

दिन में गर्मी रात में सर्दी से सेहत बेहाल

National News inextlive from India News Desk