ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रावासों के आवंटन में भारी अनियमितता को देखते हुए शुक्रवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल छात्र कल्याण अधिष्ठाता से मिला। छात्रावासों को खाली करवाए जाने के बाद विवि प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि समयानुसार छात्रावास को छात्रों को आवंटित कर दिया जाएगा। लेकिन 2017-18 सत्र पूरा होने को है। लेकिन अभी तक छात्रावासों में आवंटन मुकम्मल नही हुआ है। आइसा इकाई सचिव शक्ति रजवार ने कहा कि सर पीसी बनर्जी छात्रावास की दूसरी लिस्ट के अनारक्षित कोटे में किसी भी ओबीसी, एससी, एसटी अभ्यर्थी को आवंटन नहीं मिला है। आरोप है कि एमए राजनीतिशास्त्र विभाग में 125.5 अंक पर सामान्य वर्ग को छात्रावास आवंटित हुआ है। लेकिन ओबीसी वर्ग की कट ऑफ 129.67 गयी है। वहीं अर्थशास्त्र विभाग में अनारक्षित वर्ग में 85 अंक पर सामान्य वर्ग को आवंटन हुआ है। लेकिन 85 अंक पर एससी वर्ग के उम्मीदवार को अनारक्षित कोटे की जगह एससी कोटे में जगह दी गयी है। आइसा के प्रतिनिधिमंडल में शक्ति रजवार, सुभाष कुशवाहा, शैलेश पासवान, प्रभा चौहान उपस्थित रहे।