जाहिर की थी इच्छा

अशोक नगर स्थित ममता सोसायटी के मेंटली रिटायर्ड बच्चों ने कई दिन पहले पिकनिक मनाने की इच्छा जाहिर की थी। उनकी इस इच्छा को पूरा करते हुए आल इंडिया वूमेंस कांफ्रेंस की मेंबर उन्हें अंधावा के तपोस्थली गार्डेन में लेकर पहुंची। यहां पर बच्चों ने खूब मौज-मस्ती की। सभी ने पहले तो पेंटिंग कॉम्पिटिशन में पार्टिसिपेट किया। उन्होंने रंग-बिरंगी पेंटिंग बनाकर सभी को सरप्राइज कर दिया।

झूलों ने कर दिया crazy

तपोस्थली में लगे झूलों ने इन बच्चों को क्रेजी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बच्चे घंटे इनमें उलझे रहे। इसके बाद उन्होंने कल्चरल आइटम्स भी दिए। किसी ने डांस किया तो कोई सिंगिंग की परफारमेंस देता रहा। कांफ्रेंस की स्टैंडिंग कमेटी की मेंबर और एडवोकेट मिसेज सुभाष राठी ने बताया कि इन बच्चों ने कई दिन पहले इच्छा जाहिर की थी, इसलिए हम उन्हें वहां लेकर गए। इनकी खुशी को देखकर लगा कि हमारा यहां आना सफल रहा। पिकनिक में मेंटली रिटायर्ड कुल 32 बच्चों ने पार्टिसिपेट किया। पेंटिंग कॉम्पिटिशन के विनर को संस्था की प्रेसीडेंट जमुनोत्री गुप्ता ने प्राइज दिया। उन्होंने चैलेंजिंग गेम्स भी पार्टिसिपेट किया। संस्था की सेक्रेटरी कामिनी ने बताया कि इन बच्चों की परफारमेंस देखकर हम सभी सरप्राइज हो गए।