नो इंट्री के खिलाफ आल इंडिया वर्कर्स काउंसिल का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन

allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने शहर में सुबह पांच बजे से रात 11 बजे तक 19 घंटे की नो इंट्री लगा रखी है। इसके बाद भी शहर से बाहर हाईवे पर जाम से मुक्ति नहीं मिल पा रही है। जाम के कारण ट्रकें शहर में नहीं आ पा रही हैं। इससे व्यापारी, ट्रक मालिक, ड्राइवर सभी परेशान हैं। 19 घंटे की नो इंट्री की वजह से हो रहे नुकसान और परेशानी को लेकर आल इंडिया वर्कर्स कौंसिल के सदस्यों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान की सभा

कलेक्ट्रेट में आयोजित प्रदर्शन में सैकड़ों वाहन मालिक, ड्राइवर, खलासी और व्यापारी शामिल थे। आल इंडिया वर्कर्स कौंसिल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कड़ेदीन यादव की अध्यक्षता में सभा की गई। सीटू के जिला मंत्री हरिश्चंद्र द्विवेदी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने 19 घंटे नो इंट्री के आदेश को तानाशाही पूर्ण कार्रवाई बताया। कौंसिल के जिलाध्यक्ष जिया लाल यादव, प्रदेश महामंत्री डॉ। राधेश्याम यादव ने कहा कि डीएम इलाहाबाद ने अगर 19 घंटे की नो इंट्री को कम नहीं किया और हाईवे पर जाम की समस्या खत्म कराते हुए ट्रकों के शहर में आने का इंतजाम नहीं किया तो पूरे प्रदेश में आंदोलन होगा। क्योंकि यह निर्णय ट्रक मालिकों, वाहन चालकों व खलासी-श्रमिकों के अधिकारों का उल्लंघन है। प्रदर्शन करने वालों में अनंत बहादुर यादव, रामसागर, हरिश्चंद्र द्विवेदी, राम आश्रय यादव, राजेश यादव, गंगाधर यादव, प्रवीण कुमार, रवींद्र सिंह, पीर मोहम्मद, रसीद अहमद, सुनील उपाध्याय, संजय केसरवानी, इरफान, संदीप कुमार आदि शामिल रहे।