ब्रेल की-पैड और मैग्नीफाइंग ग्लास से लैस होंगे एटीएम
रिजर्व बैंक का यह कदम फिजिकली चैलेंज्ड लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा. आरबीआई ने कहा है कि सभी नए एटीएम में रैंप्स होने चाहिए ताकि कोई विकलांग व्यक्ति या व्हीलचेयर वहां आसानी से पहुंच जाए. इसके साथ ही एटीएम की ऊंचाई इतनी हो कि व्हीलचेयर पर बैठा व्यक्ति और विकलांग लोग उसका इस्तेमाल कर सकें. ब्रेल की-पैड और ऑडिएबल निर्देशों से ब्लाइंड लोगों को फायदा होगा. इतना ही नहीं सभी एटीएम में मैग्नीफाइंग ग्लासेज लगेंगे जिससे कमजोर नजर वाले लोगों को फायदा मिलेगा. आरबीआई ने 2009 में ही बैंको को यह सलाह दी थी कि एटीएम विकलांग लोगों की जरूरतों के मुताबिक हों.

Business News inextlive from Business News Desk