- वीएसएसडी की पहली मेरिट लिस्ट 25 जून को जारी की जाएगी

- पीपीएन में तीन दिन में 376 मेरीटोरियस ने एडमिशन लिया

KANPUR:

क्राइस्टचर्च डिग्री कॉलेज में जनरल, ओबीसी और ग‌र्ल्स कोटे की सभी सीट फुल हो गई हैं। क्राइस्टचर्च कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि सिर्फ एससी केटेगिरी की बीए, बीएससी व बीकॉम में करीब 12 सीट खाली हैं। इन सीटों पर यूनिवर्सिटी की एडमिशन डेट तक स्टूडेंट्स को मौका दिया जाएगा। सभी स्टूडेंट्स अपना डब्लूआरएन संभाल कर रखें।

28 जून तक एडमिशन ले लें

वीएसएसडी कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ। छाया जैन ने बताया कि करीब 2200 स्टूडेंट्स ने एडमिशन के लिए स्पीड पोस्ट से आवेदन पत्र भेजे हैं। कॉलेज की पहली मेरिट लिस्ट 25 जून की सुबह 11 बजे कॉलेज के सूचना पट पर लगा दी जाएगी। पहली मेरिट वाले स्टूडेंट्स 25 जून से लेकर 28 जून तक एडमिशन ले लें। इसके बाद सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, जिसमें पहले एडमिशन न लेने वाले स्टूडेंट्स को शामिल नहीं किया जाएगा।

वीएसएसडी में सीट का ब्यौरा

कोर्स सीट आवेदन

बीए 600 900

बीकॉम 400 669

बीएससी 400 671

25 को पीपीएन की सेकेंड मेरिट लिस्ट

पीपीएन कॉलेज में पहली मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद करीब पौने चार सौ मेधावी छात्रों ने एडमिशन लिया है। पहली मेरिट लिस्ट में जिन स्टूडेंट्स का नाम शामिल है, वह 23 जून शनिवार तक एडमिशन ले लें। इसके बाद इस लिस्ट में शामिल किसी भी स्टूडेंट्स को कॉलेज में एडमिशन नहीं दिया जाएगा। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि एडमिशन के लिए सेकेंड मेरिट लिस्ट 25 जून को ऑनलाइन जारी कर दी जाएगी।

पीपीएन में सीट व एडमिशन का ब्यौरा

कोर्स सीट एडमिशन

बीए 350 160

बीकॉम 160 74

बीएससी 350 142