RANCHI : तीन माह बाद 23 सितंबर को रांची से रवाना होने वाली रांची-जयनगर एक्सप्रेस(18605) की सभी आरक्षित सीटें चौबीस घंटे में ही भर गई। 20 सितंबर को आरक्षण शुरू होते ही देर शाम आठ बजे तक सेकेंड, थर्ड एसी व स्लीपर क्लास के अधिकांश टिकट कट चुके थे और 21 सितंबर आठ बजे तक सभी आरक्षित टिकट कट चुकी थी।

26 सितंबर को उपलब्ध है सीटें

बीस सिंतबर स्लीपर क्लास की कुल आरक्षित बर्थ 432 में से 254 आरक्षित हो पाए थे। इसी तरह थर्ड एसी में 64 में 38 और सेकेंड एसी में 46 में 29 बर्थ आरक्षित हुए थे। इतना ही नहीं ट्रेन में 26 सितंबर को स्लीपर में 85 बर्थ उपलब्ध है, जबकि थर्ड और सेकेंड एसी में वेटिंग चल रही है। वहीं 28 सितंबर को स्लीपर में 240, थर्ड एसी में 26 बर्थ उपलब्ध है। 30 सितंबर को स्लीपर में 228 और थर्ड एसी में 25 बर्थ उपलब्ध हैं।

24 को जयनगर से होगी वापसी

- 23 सितंबर को रांची से जयनगर एक्सप्रेस प्रस्थान करेगी। जबकि ट्रेन संख्या 18606 जयनगर से जयनगर-रांची एक्सप्रेस 24 सितंबर को सुबह 11 बजे प्रस्थान करेगी और रांची दूसरे दिन सुबह चार बजे रांची पहुंचेगी।

रांची से प्रस्थान करने का दिन

मंगलवार, गुरुवार, शनिवार।

समय : शाम चार बजे।

ठहराव : मुरी, बोकारो, चंद्रपुरा, महुदा, आसनसोल, जसीडीह, झाझा, क्यूल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी, मधुबनी जयनगर।

इन ट्रेनों के परिचालन दिन में कटौती

- जयनगर एक्सप्रेस के परिचालन करने के लिए प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन संख्या 13303-13304 धनबाद-इंटरसिटी एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 13319-13320 बैद्यनाथ धाम पैसेंजर के परिचालन के दिन में कटौती की गई हैं। ट्रेन संख्या 13303 गुरुवार, शनिवार और सोमवार को नहीं चलेगी। ट्रेन संख्या 13304 मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को नहीं चलेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 13319 बैजनाथ धाम पैसेंजर 26 सितंबर से मंगलवार और ट्रेन संख्या 13320 सोमवार 25 सितंबर से नहीं चलेगी।