सीबीएसई की परीक्षाएं आज से, परीक्षा केंद्रों में होगी सख्ती

कम्यूनिकेशन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल, बैंकिंग आदि विषयों की परीक्षा

Meerut। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरु हो रही हैं। सात साल बाद सीसीई पैटर्न खत्म कर इस बार 10वीं में भी बोर्ड सिस्टम लागू होना जा रहा है। सुबह साढ़े दस बजे से शुरू होने वाली परीक्षा दो शिफ्टों में होगी। पहले दिन दसवीं में कम्यूनिकेशन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल, बैंकिंग, फूड प्रोडक्शन आदि वैकल्पिक विषयों की परीक्षा होगी जबकि 12वीं की इंग्लिश इलेक्टिव और इंग्लिश कोर पेपर की परीक्षा होगी।

ये है स्थिति

25,859 कुल परीक्षार्थी

13,444 परीक्षार्थी 10वीं के

12,415 परीक्षार्थी 12वीं के

10वीं में बोर्ड लागू इस सत्र से

30 सेंटर बनाए गए इस बार

20 सेंटर थे पिछले सत्र में

4 अप्रैल तक होगी 10वीं की परीक्षा

13 अप्रैल तक होगी 12वीं की परीक्षा

12,867 परीक्षार्थी इस बार बढ़े

133 सीबीएसई स्कूल हैं जिले में

इन बातों का रखें ध्यान

परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड की एक प्रति घर पर भी रखें।

फोटो साफ और स्पष्ट न हो तो एडमिट कार्ड के साथ दो फोटो पहचान पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो भी साथ ले जा सकते हैं।

परीक्षार्थी अपने स्कूल और संबंधित परीक्षा केंद्र के फोन नंबर भी साथ रखें।

उत्तर पुस्तिका, प्रश्नपत्र व एडमिट कार्ड व रोल नंबर पर कुछ न लिखे।

परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कैलकुलेटर, पेजर, मोबाइल फोन आदि न ले जाएं।

परीक्षार्थी ब्लैक, ब्ल्यू या रॉयल ब्लू पेन का ही प्रयोग करें।

कलर पैन से लिखी गई कॉपी को निरस्त कर दिया जाएगा।

परीक्षा से संबंधित सभी चीजें जैसे पैन, पेंसिल, रबड़, एडमिट कार्ड जरूर चेक कर लें।

आंसर शीट में 32 पेज, ग्राफ पेपर, मैप, सप्लीमेंट कॉपी व प्रश्नपत्र आदि चेक कर लें।

परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचें।

बढ़े परीक्षार्थी

पंजीकृत-10वीं-12वीं

2017-1,450-11,542

2018-13,444-12,415

यह बने हैं नए परीक्षा केंद्र

एमपीजीएस वेस्ट एंड रोड

वर्धमान एकेडमी रेलवे रोड

बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल

गार्गी ग‌र्ल्स स्कूल

आइआइएमटी एकेडमी

स्प्रिंग डेल्स स्कूल

कृष्णा पब्लिक स्कूल,

द आर्यस स्कूल

मिलेनियम पब्लिक स्कूल

शताब्दी पब्लिक स्कूल

इस बार बोर्ड एग्जाम के लिए सीबीएसई ने सख्त नियम जारी किए है। सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

एच.एम। राउत, सीबीएसई सिटी कोर्डिनेटर, मेरठ