- सभी यूनिवर्सिटीज व कॉलेजों को यूजीसी ने निर्देश जारी किए

- छेड़खानी की शिकायतों को दूर करने के लिए उठाया कदम

Meerut। अब हर कॉलेज व यूनिवर्सिटी में ग‌र्ल्स के लिए सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग शुरु होगी। यूजीसी ने इसके लिए सभी कॉलेजों व यूनिवर्सिटीज को निर्देश जारी किए है। इसके मुताबिक कॉलेजों व यूनिवर्सिटीज को छात्राओं को आत्मसुरक्षा की ट्रेनिंगदेनी होगी। साथ ही यूनिवर्सिटीज व कॉलेजों की इसकी रिपोर्ट तैयार कर यूजीसी को भेजनी भी होगी।

आती हैं शिकायतें

यूजीसी के अनुसार अक्सर यूनिवर्सिटीज व कॉलेजों में अक्सर ग‌र्ल्स के साथ इव टीजिंग की शिकायते आती हैं। हर साल यूजीसी को देशभर से मिलती रही है। इसका ध्यान रखते हुए ही यूजीसी ने ग‌र्ल्स की सेफ्टी के लिए ये निर्देश जारी किए है। यूजीसी ने इसके साथ ही यूनिवर्सिटीज व कॉलेजों को ये भी जानकारी दी है कि इसकी रिपोर्ट के आधार पर नैक निरीक्षण में भी नम्बर दिए जाएंगे।

एक्सपर्ट देंगे ट्रेनिंग व टिप्स

यूजीसी ने सभी यूनिवर्सिटी व कॉलेजों से ये भी कहा है कि वो अपने यहां ग‌र्ल्स को ट्रेनिंग देने के लिए एक्सपर्ट ही बुलाए। एक्सपर्ट के द्वारा ही ग‌र्ल्स को अपने यहां दस से 20 दिन का कैम्प लगाकर उन्हें ट्रेनिंग दिलवाएं। इसके साथ ही उन्हें सुरक्षा से संबंधित जानकारी भी दें।

यूजीसी के नियमों के अनुसार एडमिशन की प्रक्रिया के बाद इसपर चर्चा की जाएगी। मीटिंग कर इसके बारे में प्लान बनाया जाएगा।

प्रो। एनके तनेजा, वीसी, सीसीएसयू