लखनऊ जाएंगे उच्चाधिकारी, सर्वे को आएगी शासन की टीम

ALLAHABAD: इलाहाबाद में मेट्रो रेल परियोजना को मंजूरी मिलने के बाद अब प्रशासन फिजिबिलिटी रिपोर्ट और डीपीआर की तैयारियों में जुट गया है। इसके पहले प्रशासन समेत, एडीए, नगर निगम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी लखनऊ जाएंगे, जहां मेट्रो रेल परियोजना को लेकर शासन की महत्वपूर्ण बैठक होनी है। इसके साथ ही फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने की कवायद भी शुरू होने जा रही है। अधिकारियों की माने तो जरूरत पड़ी तो मेट्रो रेल के रूट में बदलाव भी किया जा सकता है।

परखी जाएगी मिट्टी की मजबूती

कमिश्नर राजन शुक्ला का कहना है कि पिछले साल दो सितंबर को नैनी में जनसभा के दौरान सीएम अखिलेश यादव ने इलाहाबाद में मेट्रो रेल परियोजना की घोषणा की थी और महज एक सप्ताह के भीतर नौ सितंबर को सर्वे कराकर रूट रिपोर्ट शासन को भेज दी गई थी। शासन से परियोजना को हरी झंडी मिलने के बाद अब फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसमें देखा जाएगा कि रूट में आने वाले स्थानों में कहां की मिट्टी मजबूत है और कहां नरम है। जरूरत पड़ी तो रूट में परिवर्तन भी हो सकता है। शासन की टीम भी इस संबंध में इलाहाबाद में सर्वे करने आएगी। इसके पहले यहां से उच्चाधिकारियों की टीम लखनऊ रवाना होने वाली है।