जिमखाना क्लब में चल रहे यूपी स्टेट रैंकिंग एंड प्राइज मनी टेनिस टूर्नामेंट का समापन

ALLAHABAD: जिमखाना क्लब में चल रहे चार दिवसीय यूपी स्टेट रैंकिंग एंड प्राइज मनी टेनिस टूर्नामेंट का मंगलवार को फाइनल खेला गया। टूर्नामेंट में आगरा, गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी, कानपुर सहित इलाहाबाद के खिलाडि़यों ने शानदार प्रदर्शन किया। इलाहाबाद के खिलाडि़यों ने आठ आयु वर्ग के खिताब पर व लखनऊ के खिलाडि़यों दो खिताब अपने नाम किया। विशिष्ट अतिथि मेडिकल कॉलेज के प्रो। डॉ। मोहित जैन ने पुरस्कार वितरण कर खिलाडि़यों का उत्साह बढ़ाया। विजेता व उपविजेता खिलाडि़यों को कुल 55 हजार रुपए का नकद इनाम दिया गया। सैफ इकबाल और चीफ रेफरी मो। असद ने सभी खिलाडि़यों व अभिभावकों का स्वागत किया।

खिलाडि़यों ने किया शानदार प्रदर्शन

बालिका अंडर 12 में शताक्षीका सहाय इलाहाबाद ने गोरखपुर की शगुन कुमारी को 7-4 व अंडर 14 में लखनऊ की यति बिसेन ने लखनऊ की ही आरोही सिंह को 9-1 से करारी शिकस्त दी। बालक अंडर 10 में सानिध्य द्विवेदी लखनऊ ने अभ्युदय सिंह इलाहाबाद को 9-3 से व अंडर 12 में अतुल राय इलाहाबाद ने ताहा समद इलाहाबाद को 8-8, 12-10 से पराजित किया। इसी तरह बालक अंडर 14 में सजल केसरवानी इलाहाबाद ने सिद्धार्थ गौतम इलाहाबाद को 9-4 से और बालक अंडर 16 में अमन कुमार इलाहाबाद ने शुभेंद्र भदोरिया इलाहाबाद को 9-2 से मात दी। मेंस ओपन सिंगल्स में दिव्यांश अग्रहरि इलाहाबाद ने अनुराग मिश्रा इलाहाबाद को 8-8, 7-3 से शिकस्त दी। जबकि युगल फाइनल बालक अंडर 12 में इलाहाबाद के ताहा समद, अतुल राय की जोड़ी ने लखनऊ के सानिध्य दिवेदी, उत्कर्ष पाल की जोड़ी को 9-7 से पराजित किया। बालक अंडर 16 में इलाहाबाद के अमन कुमार, मान केसरवानी की जोड़ी ने इलाहाबाद के ही अमित कुमार व शुभेंद्र की जोड़ी को 9-7 से पराजित किया। मेंस ओपन युगल टूर्नामेंट में इलाहाबाद के अनुराग मिश्रा, आदर्श चौधरी ने इलाहाबाद के अमन कुमार व मान केसरवानी की जोड़ी को 9-5 से शिकस्त दी।