माघ मेले की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यो की वस्तुस्थिति को जाना

ALLAHABAD: कमिश्नर डॉ। आशीष कुमार गोयल ने माघ मेले मे चल रहे कार्यो की जानकारी लेने के लिए स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि दायित्वों का निर्वाहन अधिकारी पूरी निष्ठा के साथ करते हुए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भी कार्यो के प्रति सचेत करे। कमिश्नर ने लोक निर्माण विभाग के द्वारा कराये जा रहे कार्यो के बारे में जानकारी लेते हुए कार्यो में तेजी से पूर्ण कराये जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि चकर्ड प्लटों को अच्छी तरह से ज्वॉइंट किया जाय जिससे आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा या समस्या न हो।

15 तक चालू हो जाएं ट्यूबवेल

उन्होंने प्रभारी अधिकारी माघ मेला को निर्देशित किया कि माघ मेला में चल रहे कार्यो पर निरंतर अपनी नजर बनाये रखें जिससे कार्यो को समयबद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण रूप से स6पन्न किया जा सके। जल निगम के अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि जो कार्य मेला के दौरान दिये गये है उन्हें पूर्ण रूप से संपादित करें। मेला के सारे टयूबवेल 15 तारीख तक चालू करने एवं पाइप लाइन बिछाने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम सुहास एलवाई ने कहा कि स्ट्रीट लाइटों को लगाया जाय जिससे रात्रि के समय भी कार्यो को पूरा करनी की रणनीति बनाई जा सकेगी। मौके पर प्र5ारी मेला अधिकारी राजीव राय 5ाी उपस्थित रहे।