डिवाइडर से 12 मीटर पर लाल निशान लगाने से भड़के सुलेमसराय के व्यापारी डीएम से मिले

ALLAHABAD: इलाहाबाद विकास प्राधिकरण ने चौड़ीकरण अभियान में सुलेमसराय की रोड को भी शामिल किया है। यहां डिवाइडर से 12 मीटर की दूरी को कवर करते हुए बीच में आ रहे दुकानों व मकानों पर लाल निशान लगाया गया है। इसे लेकर सुलेमसराय के व्यापारियों में हड़कंप है। लाल निशान लगाए जाने के विरोध में व्यापारियों ने डिप्टी सीएम केशव मौर्य को ज्ञापन सौंपने के बाद बुधवार को जिलाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन दिया।

डीएम बोले, बात कर होगी कार्रवाई

सुलेसमराय व्यापार मंडल के अध्यक्ष अतुल केसरवानी के नेतृत्व में व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात की। व्यापारियों ने डीएम को बताया कि सुलेमसराय के व्यापारी डिवाइडर से 11 मीटर की दूरी पर पहले से स्थित हैं। क्योंकि 1997 में तत्कालीन कमिश्नर की मौजूदगी में सुलेमसराय रोड पर डिवाइडर लेकर फिर आगे चौड़ीकरण न करने का एग्रीमेंट हुआ था। डीएम ने कहा कि व्यापारियों से वार्ता के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान तारिक सईद अज्जू, राजेश गुप्ता, धनंजय सिंह, राकेश जैन, प्रेम नारायण केसरवानी, सचिन केसरवानी आदि उपस्थित रहे।