बगैर नक्शा पास कराए बनाए गए भवनों को Allahabad development authority ने किया sealed

छोटा बघाड़ा व सलोरी में ADA द्वारा की गई कार्रवाई से मचा हड़कंप

ALLAHABAD: एडीए क्षेत्र में अलग-अलग तीन स्थानों पर गुरुवार को पांच अवैध भवनों को सील कर दिया गया। इलाहाबाद विकास प्राधिकरण ने अवैध तरीके से भवन निर्माण कराने वालों के खिलाफ यहां अभियान छेड़ रखा है। आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद अभियान और तेज हो गया है।

Construction material जब्त

एडीए के विशेष कार्याधिकारी जेआर मौर्य के नेतृत्व में छोटा बघाड़ा, ढरहरिया, रामप्रिया रोड, ऊंटखाना सलोरी आदि इलाकों में नक्शा पास कराए बगैर भवन निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई। इन स्थानों पर पांच मकान ऐसे मिले जो अवैध तरीके से बने थे, या फिर बनवाए जा रहे थे। इस पर कार्रवाई करते हुए एडीए की टीम ने सलोरी में नवीन शुक्ला, छोटा बघाड़ा में विनय यादव, साधना शुक्ला, गीता शुक्ला और श्रीनाथ चौबे के मकान को सील कर दिया। साथ ही तीन स्थानों भवन निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को हटाते हुए टीम ने निर्माण सामग्री को जब्त कर ली। कार्रवाई में जोनल अधिकारी के अलावा अवर अभियंता डीके पांडेय भी शामिल रहे।