चौक और घंटाघर में अपनी दुकान खोलने का गोल्डन चांस

एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी और ईडब्ल्यूएस में प्लाट पाने का सुनहरा मौका

ALLAHABAD: बरसात में इलाहाबाद विकास प्राधिकरण इलाहाबादियों के लिए मानसून ऑफर लाया है। इसका फायदा वे उठा सकते हैं जो शहर के बीच चौक व घंटाघर एरिया में अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। फ्लैट की बजाय भूखंड खरीदने के इच्छुक लोग भी इसका लाभ ले सकते हैं।

17 दुकानें होंगी आवंटित

घंटाघर चौक में मार्केट के बीच बने भवन में एडीए ने थर्ड फ्लोर पर कई दुकानें निकाली हैं। इनमें से 17 दुकानों के आवंटन का निर्णय लिया गया है। इलाहाबादियों से आवेदन मांगा गया है। दुकान की राशि 44 हजार 800 रुपये प्रति वर्ग मीटर निर्धारित की गई है। 16 हजार से 53 हजार रुपये तक जमाकर पंजीकरण कराना होगा। पांच अगस्त फार्म जमा करने की अंतिम तिथि है। आवंटन 8 अगस्त को लॉटरी के जरिये होगा।

नैनी आवास योजना में लें प्लाट

आवासीय योजनाओं में फ्लैट की बुकिंग करने वाला एडीए काफी दिनों बाद भूखंड आवंटन की योजना लेकर आया है। जो लोग फ्लैट नहीं बल्कि भूखंड के मालिक बनना चाहते हैं। उनके लिए यह सुनहरा मौका है। नैनी आवास योजना में एडीए ने एचआईजी श्रेणी के चार, एमआईजी के सात, एलआईजी के 28 और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के छह प्लॉट निकाले हैं। इसके लिए आवेदन मांगा गया है। फार्म जमा करने की लास्ट डेट 10 अगस्त है। लॉटरी 30 अगस्त को निकाली जाएगी।

एडीए समय-समय पर ऐसी योजनाएं लाता रहता है। इसका फायदा वे लोग उठा सकते हैं, जिन्हें आवासीय जरूरतें पूरी करने के साथ कॉमर्शियल स्थान की जरूरत है।

गुडाकेश शर्मा

अपर सचिव, एडीए