ड्रग एसोसिएशन एप डाउनलोड करने वालों को 5 फीसदी की दे रहा छूट

एचपीसीएल के पेट्रोल पंप प्रति लीटर एक रुपए की देंगे छूट, 31 जनवरी तक मिलेगा लाभ

ALLAHABADP: स्वच्छता एप डाउनलोड करने वालों पर ऑफर्स की बरसात होने लगी है। केंद्र सरकार की ओर से जारी स्वच्छता ऐप को डाउनलोड करने पर एचपीसीएल के पेट्रोल पंप प्रति लीटर एक रुपए की छूट देंगे। इससे पहले इलाहाबाद ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने भी ऐसी ही घोषणा की थी। इसके अनुसार स्वच्छता एप डाउनलोड करने वाला व्यक्ति शहर के किसी भी मेडिकल रिटेल स्टोर से कोई दवा खरीदता है तो वह टोटल बिल पर पांच परसेंट की छूट पा सकता है। इस बाबत गुरुवार को नगर निगम में एक मीटिंग भी हुई थी। इसमें कुछ कपड़ा व्यापारियों ने स्वच्छता एप डाउनलोड करने वाले कस्टमर्स को सरप्राइज गिफ्ट देने की बात कही।

विजय अरोरा और सरदार जोगेंदर सिंह ब्रांड अम्बेसडर

प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय अरोरा और इलाहाबाद होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार जोगेंदर सिंह को स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए इलाहाबाद के व्यापारियों का ब्रांड अम्बेसडर बनाया गया है।

आगे आया एचपीसीएल

गौरतलब है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 चार जनवरी से शुरू होने वाला है। शुक्रवार को हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से शहर के एक दर्जन डीलर्स ने प्रति लीटर एक रुपए की छूट देने की घोषणा की। डीलर शशांक वत्स ने बताया कि इसके लिए उपभोक्ताओं को स्वच्छता एप डाउनलोड करना होगा। मोबाइल पर इसे दिखाते ही वह छूट के हकदार हो जाएंगे।

शहर अभी 46वें स्थान पर

सिटी स्कोर यूजर इंगेजमेंट

1. कानपुर 105754 19496

7. गाजियाबाद 61307 11641

14. लखनऊ 37792 9907

17. वाराणसी 22505 8233

23. आगरा 11784 10830

45. मेरठ 466 449

46. इलाहाबाद 370 331

वर्जन

इलाहाबाद के व्यापारी सिस्टम के साथ हैं। इलाहाबाद को स्वच्छ बनाने के लिए लोगों से अपील की जाएगी कि वे इलाहाबाद को स्वच्छ बनाएं।

-विजय अरोरा, अध्यक्ष, प्रयाग व्यापार मंडल

मशीनरी एसोसिएशन पूरा प्रयास करेगा। दुकानों में पोस्टर, बैनर के साथ ही कस्टमर से ऐप डाउनलोड करने की अपील की जाएगी।

-आकाश पुरी, अध्यक्ष, इलाहाबाद मशीनरी एसोसिएशन

कपड़ा व्यापारी स्वच्छता ऐप डाउनलोड करने वालों को अपनी सुविधा अनुसार स्पेशल गिफ्ट देंगे। इसके लिए सबसे अपील की जाएगी।

-मो। महमूद खान, कपड़ा व्यापारी

नगर निगम ने कॉमर्शियल हाउस टैक्स के बोझ से राहत का भरोसा दिया है। व्यापारियों ने भी लोगों को जागरूक करने में सहयोग की बात कही है।

-अतुल केसरवानी, अध्यक्ष, सुलेमसराय व्यापार मंडल

मेडिकल स्टोर पर जो अपने मोबाइल पर स्वच्छता ऐप डाउनलोड करेंगे, उन्हें हर बिल पर पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

-राना चावला, अध्यक्ष, प्रयाग केमिस्ट एसोसिएशन