ALLAHABAD: सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले इंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा, नामक सीरियल में इलाहाबादी जिमनास्ट प्लेयर्स दिखेंगे। नेशनल स्पो‌र्ट्स एकेडमी के जिमनास्ट उत्कर्ष शुक्ला, रितेश कुमार, ऐश्वर्य केसरवानी, हर्ष पाण्डेय, नीलेश कुमार व खेल गांव पब्लिक स्कूल के अनस खान, राफे खान, ईशा, शाहिल, सैफ, तत्बोली, योगेश की जिमनास्टिक प्रतिभा का प्रसारण शीघ्र देखने को मिलेगा। खेल गांव पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉक्टर यूके मिश्रा ने बताया कि क्ख् मई से क्7 मई तक यशराज फिल्म स्टूडियों मुम्बई में जिमनास्टों की शूटिंग संपन्न हुई। फ‌र्स्ट फेज में जिमनास्ट को क्क्क्00 रुपए प्राइज दिया गया। इस अवसर पर फरहा खान और अन्नू मलिक ने बच्चों के शानदार प्रदर्शन से खुश होकर इंटरनेटमेंट आफ द डे घोषित किया और भ्क्क्00 रुपए प्राइज दिया। इसका सोनी चैनल पर मंडे से थर्सडे रात 9 बजे प्रसारित होगा। डॉक्टर मिश्रा ने बताया कि कलर टेलीविजन में प्रसारित होने वाले इंडिया गॉट टैलेंट सीरियल में फाइनल में पहुंचने वाले इंटरनेशनल जिमनास्ट रोहित जायसवाल ने निर्देशन में टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।