हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए आज डाले जाएंगे वोट

मतदान के लिए बार एसोसिएशन का परिचय पत्र होगा जरूरी

ALLAHABAD: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव मंगलवार को तीसरी आं2ा की निगरानी में स6पन्न होगा। सोमवार को निर्वाचन अधिकारी ने अपनी तैयारियों की रूप रे2ा प्रस्तुत की तो प्रत्याशी का पूरा कंसंट्रेशन वन-टु-वन कैंपेनिंग पर रहा। प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थक 5ाी सक्रिय रहे और वोटर्स का ध्यान अपनी ओर 2ाींचने के लिए हर सं5ाव जुगत लगाते रहे। चीफ रिटर्निग ऑफिसर धरम पाल सिंह ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से स6पन्न कराने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चुनाव में कुल 7815 अधिव1ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए अधिवक्ता का फुल ड्रेस में होना अनिवार्य है। उसे अपने पास पहचान पत्र के साथ उसकी एक छाया प्रति 5ाी र2ानी होगी। छाया प्रति देने पर ही उन्हें मतपत्र मिलेगा। उन्होंने बताया कि स6पूर्ण मतदान प्रक्रिया की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी।

हाईकोर्ट चुनाव

7815

अधिव1ता हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में करेंगे मतदान

17

गेट से मतदान केंद्र तक जाएंगे अधिव1ता

06

प्रत्याशी हैं अध्यक्ष पद के दावेदार

06

आजमा रहे सीनियर वाइस प्रेसीडेंट पद पर किस्मत

08

प्रत्याशी हैं बार के सचिव पद के दावेदार

12

प्रत्याशियों ने की है ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रशासन पद पर दावेदारी

07

प्रत्याशी ज्वाइंट सेक्रेटरी लाइब्रेरी पद पर

12

प्रत्याशी ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रेस पद पर

03

प्रत्याशी ज्वाइंट सक्रेटरी महिला पद पर

04

प्रत्याशी लड़ रहे ट्रेजरार पद पर चुनाव

42

प्रत्याशी वाइस प्रेसीडेंट पद के लिए

69

प्रत्याशी गवर्निग काउंसिल पद पर मैदान में

मतदान के लिए नियम कानून

प्रत्येक मतदाता को कोर्ट ड्रेस में आना है जरूरी

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा जारी परिचय पत्र दि2ाए बगैर किसी 5ाी गेट से नहीं हो सकेगी इंट्री।

पहचान पत्र की फोटो कॉपी साथ में र2ाना होगा जरूरी

पहचान पत्र पर एडवोकेट रोल न होने पर अधिव1ता ले सकते हैं जानकारी

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव ओएमआर शीट पद्धति के अनुसार होगा।

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा जारी परिचय पत्र की छाया प्रति देने के बाद ही मतपत्र दिया जाएगा।

उ6मीदवार के नाम के आगे बने गोला सर्किल को केवल काली स्याही वाली बाल पेन से ही गोला करना है। नीली स्याही का प्रयोग करने पर ओएमआर शीट कैंसिल माना जाएगा।

मतपत्रों को मोड़े बगैर मतपेटी में डालना होगा।

मतदान के लिए क6प्यूटर क्रमांक जानना होगा जरूरी

बार एसोसिएशन द्वारा अधिव1ताओं के मोबाइल पर एसएमएस के थ्रू 5ोजा जा रहा है क6प्यूटर क्रमांक

मतदान की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सीसीटीवी कैमरे से मतदान के दौरान की हर ए1िटविटी पर नजर र2ाी जाएगी। वोटर का कोर्ट ड्रेस में आईडी कार्ड के साथ आना अनिवार्य है।

धरम पाल सिंह

चीफ रिटर्निग ऑफिसर