तीसरे दिन पूरी हुई हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चार पदों के लिए गिनती

आरएन ओझा वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रशांत सिंह रिंकू संयुक्त सचिव प्रशासन पर विजयी

इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के नए अध्यक्ष आईके चतुर्वेदी निर्वाचित घोषित हुए हैं। सचिव पद की जिम्मेदारी एसी तिवारी संभालेंगे। आरएन ओझा वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रशांत सिंह रिंकू ज्वाइंट सेक्रेट्री एडमिनिस्ट्रेशन निर्वाचित हुए हैं। दिन दिनों से चल रही चार पदों के लिए मतगणना सोमवार की देर शाम पूरी हुई और परिणाम घोषित किया गया तो विजेताओं के चेहरे खिल उठे। शेष बचे पदों की मतगणना मंगलवार से शुरू होगी।

हाई कोर्ट में रही गहमा-गहमी

सोमवार की शाम तक मतगणना पूरी हो जाने के बाद परिणाम घोषित कर दिए जाने की संभावना रविवार को ही बन गयी थी। इसी का नतीजा था कि अवकाश के बाद भी बड़ी संख्या में प्रत्याशियों के समर्थक अधिवक्ता हाई कोर्ट पहुंच गए थे। सुरक्षा कारणों के चलते आसपास के रास्तों को ब्लाक कर दिया गया था। जीतने वाली प्रत्याशियों के समर्थक जोश में थे। हालांकि सभी जीते प्रत्याशियों ने बढ़त पहले ही दिन से बढ़ा रखी थी। सोमवार को शाम से ही उनके समर्थक फूल-मालाओं के साथ अबीर-गुलाल लेकर पहुंचे थे। शाम छह बजे के बाद परिणाम घोषित होते ही समर्थक उलझ पड़े और विजेताओं को फूल मालाओं से लाद दिया।

शुरुआती बढ़त ने पहुंचाया जीत तक

हाई कोर्ट बार चुनाव के लिए वोटों की गिनती शनिवार को शुरू हुई थी। पहले दिन दो हजार मतों की गिनती की गयी। सोमवार की शाम परिणाम घोषित हुआ तो विजेता और दूसरे स्थान पर रहे प्रत्याशियों की स्थिति लगभग सेम रही। हार-जीत के मतों का अंतर बढ़ा लेकर कोई बड़ा उलट फेर नहीं हुआ। मतदान से लेकर मतगणना तक सकुशल सम्पन्न कराने में सहयोग के लिए निर्वाचन अधिकारी ने अधिवक्ताओं के प्रति आभार ज्ञापित किया।

किसे कितने मत मिले

अध्यक्ष

आईके चतुर्वेदी 2707

अनिल तिवारी 1479

वीपी श्रीवास्तव 1064

यूएन शर्मा 817

आर वर्मा 442

अमरेन्द्र पांडेय 112

वरिष्ठ उपाध्यक्ष

आरएन ओझा 1808

जमील 1482

एके मिश्रा 917

पियूष 859

एसएस यादव 838

एसपीके त्रिपाठी 594

सचिव

एसी तिवारी 1577

जेबी सिंह 1256

प्रभा 1042

विक्रांत पांडेय 862

सुमन यादव 844

राजेश सिंह 440

अमित कुमार 412

राजीव शुक्ला 157

संयुक्त सचिव प्रशासन

प्रशांत सिंह रिंकू 1225

मनू शर्मा 1140

प्रियदर्शी 748

धर्मेन्द्र यादव 699

राजीव द्विवेदी 649

सौरभ श्रीवास्तव 635

संजय सिंह 402

गौतम मिश्रा 381

रामललित 247

उलझन सिंह 185

विनोद तिवारी 143

राकेश सिंह 88