हाईकोर्ट बार चुनाव allahabad@inext.co.in हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में नाम वापसी के दिन वृहस्पतिवार को एक ने नाम वापस लिया। अब 1 दिसम्बर को 170 नामांकन पत्रों के सत्यापन के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची 4 दिसम्बर सोमवार को जारी की जायेगी। पूर्णपीठ जस्टिस तरुण अग्रवाल, जस्टिस दिलीप गुप्ता व जस्टिस कृष्ण मुरारी ने बार की सदस्यता अवधि को चुनाव के लिए अनुभव घोषित करने के आदेश के संशोधन की अर्जी खारिज कर दी। सचिव पद की प्रत्याशी अनुराधा सुन्दरम ने बार कौंसिल पंजीकरण से अनुभव मानने की अर्जी दी थी। पोस्टर चिपकाने की होगी वीडियोग्राफी चुनाव अधिकारी सुरेश द्विवेदी ने बताया कि 30 नवम्बर को निर्वाचन मंडल के सदस्य वशिष्ठ तिवारी, नितिन शर्मा व शारिक अहमद ने नामांकन पत्रों की जांच की। चुनाव अधिकारी ने सभी प्रत्याशियों से अपील की है कि न्यायालय परिसर से पोस्टर, बैनर, पम्पलेट हटा लें अन्यता वीडियोग्राफी कर पूर्णपीठ को रिपोर्ट पेश की जायेगी और आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों का नामांकन निरस्त कर दिया जायेगा। चुनाव अधिकारी ने परिसर व परिसर से बाहर पोस्टर बैनर पम्पलेट लगाने पर रोक लगा दी है। दो का नामांकन हो सकता है निरस्त सूत्रों के मुताबिक 1 दिसम्बर को नामांकन पत्रों की जांच में महासचिव पद के दो प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त हो सकता है। चुनाव में विभिन्न पदों पर वकालत अनुभव तय किया गया है। अभी तक बार कौंसिल से पंजीकरण तिथि से वकालत अनुभव माना जाता था किन्तु जनहित याचिका की सुनवाई कर रही पूर्णपीठ ने बार के बेहतर हित को देखते हुए बार की सदस्यता की तिथि से अनुभव माना है। इसके चलते कई चुनाव मैदान में उतरने से पहले ही रेस से बाहर हो गये हैं।