पंडालों के आसपास सफाई व मार्ग समतली करण के कदम उठाने के निर्देश

हाईकोर्ट ने इलाहाबाद नगर निगम को दशहरा एवं दुर्गा पूजनोत्सव के दौरान बिजली व सड़क समतलीकरण के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा है। कोर्ट कुंभ मेला तैयारियों व सड़क चौड़ीकरण के चलते शहर की सड़कों की दुर्दशा को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी।

यह आदेश चीफ जस्टिस डीबी भोंसले तथा जस्टिस यशवंत वर्मा की खण्डपीठ ने अधिवक्ता सुनीता शर्मा व अन्य की जनहित याचिका पर दिया है। याचिका पर अधिवक्ता वीसी श्रीवास्तव व निगम के अधिवक्ता विवेक वर्मा ने बहस की। याची का कहना था कि दुर्गा पूजा पंडालों के आसपास की सड़कों में मलबा पड़ा है। गड्ढों से चलना मुश्किल हो रहा है। इलाहाबाद दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार चटर्जी व आदर्श अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एससी मिश्रा ने भी जिला प्रशासन से पूजा पंडालों के आसपास सफाई व सड़कों के समतलीकरण करने की मांग की है।