खब्बू तिवारी के खिलाफ केस की सुनवाई का मामला

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गोसाईगंज, फैजाबाद के बीजेपी विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी के खिलाफ चल रहे आपराधिक मामलों की प्रतिदिन सुनवाई की मांग में दाखिल याचिका पर राज्य सरकार व महानिबंधक हाईकोर्ट से एक हफ्ते में जानकारी मांगी है। याचिका की सुनवाई करते हुए कहा कि सांसदों, विधायकों के खिलाफ कायम आपराधिक मामलों की शीघ्र सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत इलाहाबाद में विशेष अदालत गठित कर दी गई है। इसमें 5 सौ से अधिक मामले स्थानान्तरित किये जा चुके हैं। सम्बन्धित कोर्टो को ऐसे मामले स्थानान्तरित करने को प्रशासनिक तौर पर कहा गया है। सांसदों विधायकों के खिलाफ 8 सौ से 9 सौ आपराधिक मामले हो सकते हैं।

पत्रावली ही हो चुकी है गायब

जौनपुर के सूरज कुमार यादव की जनहित याचिका की सुनवाई चीफ जस्टिस डीबी भोसले तथा जस्टिस यशवन्त वर्मा की खंडपीठ कर रही है। याचिका पर वरिष्ठ अधिवक्ता रविकिरण जैन व केके राय व राज्य सरकार के अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता सुधांशु श्रीवास्तव तथा सीबीआइ के अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश ने पक्ष रखा। याची का कहना है कि जौनपुर में चल रहे आपराधिक मामले की पत्रावली गायब है। विधायक के खिलाफ जौनपुर, बस्ती, सोनभद्र व फैजाबाद में दर्जनों आपराधिक मामले चल रहे हैं। विधायक पर गौहनिया बस्ती के फर्जी पते पर शस्त्र लाइसेंस लेने की जांच कराकर लाइसेंस निरस्त किया जाए। लाइन बाजार जौनपुर में दर्ज आपराधिक मामले में 392 के अपराध के विपरीत धारा 204 में चार्जसीट दाखिल की गयी है। कोर्ट की पत्रावली गायब होने के कारण 26 साल से मुकदमे की सुनवाई नहीं हो पा रही है। याचिका की सुनवाई दशहरा अवकाश के बाद होगी।