हाई कोर्ट ने दो वकीलों को एडवोकेट कमिश्नर नियु1त किया

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इलाहाबाद शहर के जिला अस्पताल व मेडिकल कालेज अस्पताल की स्थिति का जायजा लेकर रिपोर्ट दाखिल करने के लिए दो एडवोकेट कमिश्नर की नियु1ित की है। और डीएम, एसएसपी को वकीलों को सुरक्षा देने तथा सीएमओ व मेडिकल कालेज के प्राचार्य को अस्पतालों के निरीक्षण में सहयोग करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने अधिव1ता राजीव शर्मा व प्रदीप कुमार पाण्डेय से 6 दिस6बर को निरीक्षण रिपोर्ट मांगी है।

तथ्यों का सत्यापन करेगी टीम

यह आदेश जस्टिस सुधीर अग्रवाल तथा अजीत कुमार की खण्डपीठ ने स्नेह लता सिंह व अन्य की जनहित याचिका पर दिया है। याचिका पर अधिव1ता स्मृति कार्तिकेय व अपर महाधिव1ता एमसी चतुर्वेदी ने पक्ष रखा। कोर्ट के निर्देश पर प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण प्रशान्त त्रिवेदी व प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ। रजनीश दूबे हलफनामा दाखिल किया। किन्तु कुछ तथ्यों की जानकारी नहीं दी गयी। इस पर कोर्ट ने कहा कि सही तथ्यों का पता लगाने के लिए सत्यापन जरूरी है। कोर्ट ने जिला अस्पताल व मेडिकल कालेज अस्पताल की हालत का निरीक्षण कर कार्य दशा पर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। सुनवाई 6 दिस6बर को होगी।