-फर्जी गेट पास से अंदर घुसने का प्रयास कर रहा था बिजनौर के जीतपुर का युवक

हाईकोर्ट के सेक्शन अधिकारी ने अधिवक्ता समेत दो खिलाफ दर्ज कराया केस

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: हाईकोर्ट की सुरक्षा से खिलवाड़ हो रहा है। यह तब सामने आया जब हाई कोर्ट के सुरक्षाकर्मियों ने फर्जी गेट पास के सहारे हाई कोर्ट में घुसने का प्रयास कर रहे बिजनौर के जीतपुर के युवक को रोका। मामले में हाई कोर्ट के सेक्शन अधिकारी ने कैंट थाना में तहरीर देकर धोखाधड़ी व कूटरचना कर फर्जी गेट पास बनवाने का मुकदमा दर्ज कराया है। मामले में पुलिस एक अधिवक्ता समेत एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।

अधिवक्ता ने दिया था गेट पास

हाईकोर्ट के सेक्शन अधिकारी अभिषेक ने कैंट थाना में दी तहरीर में बताया है कि बिजनौर जनपद के जीतपुर निवासी महावीर सिंह गेट नवम्बर तीन ए से अंदर घुस रहा था। गेट पर खड़े सुरक्षा जवानों ने गेट पास चेक किया तो फर्जी होने का शक हुआ। पूछताछ हुई तो उसने बताया पास उसे अधिवक्ता कृष्ण मूर्ति तिवारी ने दिया है। कृष्ण मूर्ति भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। उन्होंने बताया कि यह गेट पास अधिवक्ता विनय पाण्डेय ने दिया था।

वर्जन

तहरीर के आधार केस दर्ज किया गया है। छानबीन में कई और गेट पास मिले हैं, जिन पर हाई कोर्ट की मुहर है और उनके फर्जी होने का शक है। जांच की जा रही है।

आरएस रावत, इंस्पेक्टर, कैंट थाना