शुआट्स प्रकरण में आरोपी है जेल में निरुद्ध, पुलिस दाखिल कर चुकी है चार्जशीट

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक्सिस बैंक इलाहाबाद के सीनियर मैनेजर सचिन सोनी की जमानत अर्जी पर तत्काल राहत न देते हुए राज्य सरकार से जवाब मांगा है। इसके चलते फिलहाल उन्हें जेल में ही रहना होगा। सरकार की रिपोर्ट दाखिल होने के बाद इस पर सुनवाई होगी।

23 करोड़ के घोटाले का मामला

सोनी 23 करोड़ शुआट खाता घोटाले में आरोपी है। पुलिस चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। इनके अलावा दर्जनों बैंक अधिकारी व शुआट्स के कुलपति प्रोफेसर व कर्मचारियों को भी लिप्त पाया गया है। पुलिस घोटाले में लिप्त अधिकारियों की सम्पत्ति की भी जांच कर रही है। यह आदेश जस्टिस विवेक सिंह ने सचिन सोनी की अर्जी पर दिया है। अर्जी का अपर महाधिवक्ता विनोद कान्त व एजीए निखिल चतुर्वेदी ने विरोध किया। विभागीय जांच में भी सोनी की सेवा संदिग्ध पायी गयी है।