चीफ जस्टिस मेघालय हाई कोर्ट नियुक्त किये गये है जस्टिस अग्रवाल

दादा और पिता भी रहे हैं हाई कोर्ट के जस्टिस

इलाहाबाद हाई कोर्ट के सीनियर जस्टिस तरुण अग्रवाल को गुरुवार को चीफ जस्टिस कक्ष में आयोजित फेयरवेल समारोह में भावभीनी विदाई दी गयी। जस्टिस अग्रवाल मेघालय हाई कोर्ट शिलांग के चीफ जस्टिस नियुक्त किये गये हैं। वह सोमवार को शिलांग में शपथ ग्रहण करेंगे।

जिम्मेदारी मिलना सौभाग्य की बात

विदाई समारोह के लिए आयोजित फुलकोर्ट रिफरेंस में चीफ जस्टिस डीबी भोसले ने जस्टिस अग्रवाल को बार बेंच के समागम में भावभीनी विदाई दी और उनके कृतित्व को याद किया। यहां सभी न्यायमूर्ति, न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारी व भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे। समारोह में जस्टिस अग्रवाल की पत्‍‌नी प्रोफेसर स्मिता अग्रवाल भी मौजूद थी। प्रदेश सरकार के अपर महाधिवक्ता एमसी चतुर्वेदी, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष आईके चतुर्वेदी, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पीके जैन ने विचार रखे। जस्टिस अग्रवाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कहा कि जन्म के बाद से उन्होंने हाई कोर्ट भवन गुम्बद पर राष्ट्रीय ध्वज लगाते देखा है और इसी कोर्ट में जज बनने का सौभाग्य मिला।

प्रोफाइल

न्यायमूर्ति अग्रवाल का जन्म 3 मार्च 1956 को इलाहाबाद में हुआ

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री व लॉ डिग्री लेने के बाद हाई कोर्ट में 1983 में वकालत शुरू की।

7 जनवरी 2004 को हाई कोर्ट जज बने।

2009 से 2012 तक उत्तराखंड हाई कोर्ट के जज रहे

वहां एक्टिंग चीफ जस्टिस का रोल भी उन्होंने प्ले किया

2012 में इलाहाबाद हाई कोर्ट वापस आ गये

उन्होंने 30 हजार मुकदमे तय किये हैं

जस्टिस अग्रवाल के पिता सतीश चंद्र अग्रवाल चीफ जस्टिस रह चुके हैं

बाबा सीबी अग्रवाल भी हाई कोर्ट जज रहे