ALLAHABAD: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हंडिया के पंकज यादव व अन्य पांच की गिरफ्तारी पर पुलिस रिपोर्ट पेश किये जाने तक गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। याचियों पर जानलेवा हमला करने व एससीएसटी ऐक्ट के तहत अपराध का आरोप है। यह आदेश जस्टिस रमेश सिन्हा तथा डीके सिंह की खण्डपीठ ने याचिका को निस्तारित करते हुए दिया है। याचीगण का कहना है कि विपक्षियों के खिलाफ उन्होंने एसडीएम हंडिया के समक्ष चकरोड का कब्जा करने की शिकायत की तो पेशबन्दी में उन्होंने याचियो के खिलाफ तीन प्राथमिकियां दर्ज करायी है।

चुनाव में प्रत्याशी खोलेंगे एजेंडा

चार मई को होने वाले जिला अधिवक्ता संघ चुनाव के लिए अधिकारी वेणीमाधव पांडेय ने दो मई को प्रत्याशियों के लिए दक्षता भाषण का आयोजन किया है। इस दौरान सभी पदों के प्रत्याशी अपना एजेंडा अधिवक्ताओं के सामने रखेंगे। इस दौरान अध्यक्ष पद के प्रत्याशी को छह मिनट, मंत्री को पांच, उपाध्यक्ष को तीन और संयुक्त मंत्री को तीन मिनट का समय दिया जाएगा। अन्य पदों के लिए दो और एक मिनट के दक्षता भाषण का प्रावधान किया गया है। मंगलवार को प्रत्याशियों ने अपने पक्ष में वोट मांगा।