प्रेम विवाह करने वाले युगल की पैरवी करने पर पुलिस ने हाईकोर्ट के अधिवक्ता को धमकाया

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जौनपुर के खुटहन थानाध्यक्ष शिवशंकर सिंह व उपनिरीक्षक इंद्रजीत यादव को 15 मई को तलब किया है। कोर्ट ने पुलिस अधीक्षक को इन दोनों की कोर्ट में हाजिरी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। दोनों पुलिस कर्मियों पर हाईकोर्ट के अधिवक्ता रवींद्र नाथ यादव को मुकदमे में पैरवी करने पर धमकी देने का आरोप है। यह आदेश जस्टिस विपिन सिन्हा तथा महबूब अली की खंडपीठ ने नसरीन व विशाल यादव की याचिका पर दिया है। कोर्ट ने याचियों की गिरफ्तारी पर दोबारा रोक लगा दी है।

रोक के बाद भी कर लिया गिरफ्तार

हाईकोर्ट से विशाल यादव व नसरीन की गिरफ्तारी पर रोक के बावजूद पुलिस ने दोनों याचियों को गिरफ्तार कर लिया, और एसीजेएम कोर्ट में पेश किया। मजिस्ट्रेट ने पुलिस अभिरक्षा में देने से इन्कार करते हुए दोनों को स्वतंत्र कर दिया था। हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना करने पर मजिस्ट्रेट ने थाने से आख्या भी मांगी है। इसके बाद उप निरीक्षक ने मोबाइल फोन पर उनके वकील को धमकी दी।